

बिगबॉस की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस रूबीना दिलैक पिछले कुछ दिनों कोरोना से जंग लड़ रहीं हैं। बता दें कि रुबीना दिलैक अपने परिवार संग शिमला में रह रही हैं, और वहीं उनके पति अभिनव शुक्ला अपने अपकमिंग शो "खतरों के खिलाड़ी 11" के लिए केपटाउन में शूटिंग कर रहे हैं।
दरअसल कोविद पॉजिटिव पाएं जाने के बाद से ही रूबीना अपने पति से दूर है, और पति अभिनव के केपटाउन रवाना होने से पहले भी उनकी मुलाकात नहीं हो पायीं, ऐसे में रूबीना अपने हबी को बहुत मिस कर रहीं हैं और उनके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।
रूबीना ने अभिनव के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है और लिखा, "एक महीने से तुम्हारी बाहों में नहीं हूं....ओह! मैं तुम्हे याद कर रही हूं अभिनव शुक्ला।" रूबीना के इस पोस्ट पर अबतक हजारों कमेंट्स आ चुके हैं। रूबीना की ये पोस्ट उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा हैं।
फैंस अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं। बिगबॉस हाउस में भी इस कपल को फैंस का अटूट प्यार मिला। रूबीना इन दिनों हिमाचल में क्वारंटीन हैं। हालांकि उनकी तबियत में सुधार हो रहा है।
रूबीना ने 1 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की थी कि उनकी रिपोर्ट कोविद पॉजिटिव आयीं है। अपने उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "मैं हमेशा पॉजिटिविटी की ओर ध्यान देती हूं और सकारात्मक ही सोचती हूं। अब एक महीने बाद मैं प्लाज्मा डोनेट कर सकूंगी। कोरोना संक्रमित हो गई हूं, 17 दिनों तक घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है। बीते दिनों जो भी मेरे संपर्क में आया है वो अपनी जांच करवा लें।"
फिलहाल रुबीना और अभिनव के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों एकसाथ एक रोमांटिक सॉन्ग 'मरजानियां' में नजर आए थे। और गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा रूबीना कलर्स के मशहूर सीरियल ‘शक्ति: अस्तित्व के अहसास’ की में नजर आ रही थी, लेकिन कोविद पॉजिटिव के कारण इन दिनों वे आराम कर रहीं हैं, वहीं अभिनव केपटाउन में "खतरों के खिलाड़ी" के 11वें सीजन की शूटिंग कर रहे हैं।
अन्य खबरें:
- 28 वर्षीय अभिनेत्री का शव एक होटल के कमरे में अवांछित हालत में मिला था।उन्होंने विद्या बालन के साथ भी काम किया है।
-
अमिताभ बच्चन और रवीना टंडन के दफ्तर और घर मचा टाउते तूफान का कहर, देखिये तस्वीरें
-
राधे फिल्म की आलोचना पर सलमान खान का बयान, कहा-'अपने फैंस के लिए मैं और मेहनत करूंगा'
-
ना जाने किसके नाम का सिन्दूर लगाती हैं रेखा, बरसो बाद किया खुलासा
-
बेरोजगार हो गए हैं सीआईडी के इंस्पेक्टर अभिजीत, कोरोना के वजह से हुआ बुरा हाल...