
‘महाभारत’ के नीतीश भारद्वाज ने मीनाक्षी शेषाद्रि संग किया था काम, पूछा- ‘आजकल कहां हैं मीनू मौसी’।

बीआर चोपड़ा के मशहूर सीरियल ‘महाभारत’ का प्रसारण फिर से दूरदर्शन पर किया जा रहा है। सीरियल के अभिनेता भी चर्चा में है। फैंस के प्यार को देखते हुए वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हो गए हैं। ‘महाभारत’ में कृष्ण का किरदार करने वाले नीतीश भारद्वाज ने अपनी कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें अभिनेता एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।
‘महाभारत’ से मशहूर हुए नीतीश भारद्वाज बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए नीतीश भारद्वाज ने अभिनेत्री को याद किया है।
मीनाक्षी शेषाद्रि अब बॉलीवुड से दूर हैं। वो काफी समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए नीतीश ने लिखा- ‘मीनाक्षी शेषाद्रि, फिल्म ‘नाचे नागिन गली गली’ में मेरी हीरोइन। आप कहां हैं मीनू मौसी? उम्मीद है आप परिवार के साथ सुरक्षित होंगी। आपके बारे में सोच रहा था। शूटिंग के दौरान आप मेरे साथ कितनी विनम्रता से पेश आती थीं।’
Meenakshi Sheshadri, my heroine in 'Nache Nagin Gali Gali'; Where are you Meenu Mausi? I hope you are safe & with family. Thinking of you. You were kind to me in the shoot.#Meenakshisheshadri #MeenakshiSeshadri @timesofindia @filmfare @htTweets pic.twitter.com/pDcEHy24mr
— Nitish Bharadwaj (@nitishkrishna8) May 7, 2020
तस्वीर में नीतीश और मीनाक्षी फिल्म के लुक में हैं। दोनों ने ट्रेडिनशल कपड़े पहने हुए हैं। बता दें कि 23 साल की उम्र में नीतीश भारद्वाज ‘महाभारत’ में कृष्ण बने थे। सीरियल से उन्हें इस कदर लोकप्रियता मिली थी कि असल जिंदगी में लोग उन्हें भगवान की तरह मानने लगे थे।
नीतीश ने अपने प्रशंसकों से जुड़े रहने के लिए हाल ही में एक साथ तीन सोशल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया है। नीतीश के प्रशंसक उनसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब से सीधा संपर्क कर सकते हैं। एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ये अजूबा है। ये आपका प्रेम है। इसके लिए मैं आभारी हूं। इसने मुझे विवश कर दिया कि अब मैं अपना ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल शुरू करूं। मैंने शुरू कर दिया है, फेसबुक पर इसकी जानकारी दे दी है।’