
निया शर्मा और रवि दुबे का underwater किसिंग सीन हुआ लीक, देखें वीडियो

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) और रवि दुबे (Ravi Dubey) का जल्द जमाई राजा सीजन 2 (Jamai Raja 2.0 Season 2) में नजर आने वाले है। चैनल ने इस शो का टीज़र रिलीज़ किया है जिसमें वह बेइंतेहा प्यार करते नजर आ रहे है।
रवि और निया का किसिंग सीन रिलीज़ होते ही वायरल होने लगा है। इस सीन में दोनों अंडरवॉटर किस कर रहे है। वहीँ आगे प्रोमो में दोनों के इंटिमेट सीन और नफरत भी दिखाई है।
चैनल ने प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा है,'प्यार और बदला की अंतिम लड़ाई शुरू होने वाली है। कुछ आतिशबाजी के लिए तैयार हैं? यहां देखिये वीडियो-
आपको बता दें कि जीटीवी के फेमस शो 'जमाई राजा' को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। अब मेकर्स इसी सीरियल को आगे बढ़ाते हुए वेब सीरीज के तौर पर पेश कर रहे हैं। निया शर्मा और रवि दुबे के इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है, जिसका नाम 'जमाई राजा 2.0 सीजन 2' है।
अन्य खबरें:
- Bigg Boss 14: देवोलीना और निक्की में हुई तू-तू मैं-मैं, राहुल और अली ने राखी सावंत को गार्डन में कराया स्नान
-
शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मनाया अपना जन्मदिन, वीडियो हो रहा हैं वायरल
-
Rashmi Desai Photos: इंटरनेट पर ग़दर मचा रहा हैं रश्मि देसाई का सेक्सी और सिंपल लुक!
-
Rashmi Desai On Bigg Boss 14: रश्मि ने बताया कौन होगा बिग बॉस 14 का विनर, अली गोनी और विकास गुप्ता...
-
फरवरी में बंद होगा कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा’? ये रहा सच!
