टेलीविज़न

निया शर्मा और रवि दुबे का underwater किसिंग सीन हुआ लीक, देखें वीडियो

Janprahar Desk
27 Jan 2021 9:21 PM GMT
निया शर्मा और रवि दुबे का underwater किसिंग सीन हुआ लीक, देखें वीडियो
x
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) और रवि दुबे (Ravi Dubey) का जल्द जमाई राजा सीजन 2 (Jamai Raja 2.0 Season 2) में नजर आने वाले है।रवि और निया का किसिंग सीन रिलीज़ होते ही वायरल होने लगा है। इस सीन में दोनों अंडरवॉटर किस कर रहे है।

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) और रवि दुबे (Ravi Dubey) का जल्द जमाई राजा सीजन 2 (Jamai Raja 2.0 Season 2) में नजर आने वाले है। चैनल ने इस शो का टीज़र रिलीज़ किया है जिसमें वह बेइंतेहा प्यार करते नजर आ रहे है।

रवि और निया का किसिंग सीन रिलीज़ होते ही वायरल होने लगा है। इस सीन में दोनों अंडरवॉटर किस कर रहे है। वहीँ आगे प्रोमो में दोनों के इंटिमेट सीन और नफरत भी दिखाई है।

चैनल ने प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा है,'प्यार और बदला की अंतिम लड़ाई शुरू होने वाली है। कुछ आतिशबाजी के लिए तैयार हैं? यहां देखिये वीडियो-

आपको बता दें कि जीटीवी के फेमस शो 'जमाई राजा' को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया। अब मेकर्स इसी सीरियल को आगे बढ़ाते हुए वेब सीरीज के तौर पर पेश कर रहे हैं। निया शर्मा और रवि दुबे के इस सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है, जिसका नाम 'जमाई राजा 2.0 सीजन 2' है।

अन्य खबरें:

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story