
‘रामायण’ के लक्ष्मण सुनील लहरी ने खोला राज, बताया उस समय कितनी मिलती थी सैलरी।

लॉकडाउन के दौरान एक बार फिर से शुरू हुए धारावाहिक ‘रामायण’ को दर्शक जमकर प्यार दे रहे हैं। इंडियन टेलीविजन के इतिहास में ‘रामायण’ जबरदस्त टीआरपी देने का रिकॉर्ड बना चुका है। सीरियल के शुरू होने के साथ ही इससे जुड़े पुराने दिलचस्प किस्से एक बार फिर से एक-एक कर सामने आ रहे हैं। रामानंद सागर की ‘रामायण’ ने कलाकारों को इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी दी कि लोग उन्हें भगवान की तरह पूजने लग गए। इसी बीच ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने बताया कि काम के बदले उन्हें कितने पैसे मिलते थे। आइए जानते हैं।
‘रामायण’ में श्रीराम के हर कदम पर परछाई बनकर उनके साथ चलने वाले लक्ष्मण के प्रेम भाव को कई नहीं भूल सकता है। महान चरित्र वाले लक्ष्मण का किरदार ‘रामायण’ में एक्टर सुनील लहरी ने निभाया है। हाल ही में सुनील लहरी ने आज तक के साथ खास बातचीत में बताया कि उस दौर में इन कलाकारों को कितने पैसे मिला करते थे।
सुनील लहरी ने बताया, ‘बस इतना कहूंगा कि पीनट्स मिलते थे। तब इतना खर्चा भी नहीं था आज के जमाने की तरह।’ सुनील ने सीधे तौर पर नंबर्स तो नहीं बताए कि उन्हें कितने रुपये मिला करते थे लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा कि फीस बहुत कम हुआ करती थी।