
मराठी भाषा पर जान कुमार सानू की टिप्पणी से खफा मराठा समाज से कुमार सानू ने मांगी माफी!

नई दिल्ली - बिग बॉस 14 में कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू द्वारा मराठी भाषा को लेकर एक टिप्पणी की गई थी। जिसके चलते मराठा समाज ने इससे बेहद नाराजगी जताई थी। दरअसल एक एपिसोड के दौरान जान कुमार सानू ने निक्की तंबोली से कहा था कि मराठी में मत बात कर मुझे मराठी से चीड़ होती है।
उनकी इसी बात को लेकर शिवसेना और (मनसे) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना द्वारा बेहद नाराजगी जताई गई थी यहां तक की उन्होंने तो चैनल और जान कुमार सानू को अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली थी। इसके चलते बीते दिनों जब बिग बॉस द्वारा जान कुमार सानू को कन्फेशन रूम में बुलाया गया तब जान कुमार सानू ने माफी भी मांगी।
और अब कुमार सानू द्वारा माफी मांगी गई है कुमार सानू ने कहा “मैंने सुना कि मेरे बेटे जान ने बहुत ही गलत बात कही है। जो हमने 40-41 साल में कभी सोचा भी नहीं । जिस मुंबई शहर ने मुझे यह आशीर्वाद दिया था, मुझे नाम- प्रेम दिया। उस मुंबा देवी और उस महाराष्ट्र के बारे में ,मैं ऐसी कोई बात नहीं सोच सकता।
मेरे बेटे ने जो भाषा के बारे में कहा है। मैं कहना चाहता हूं कि मैं सभी भाषाओं का आदर करता हूं और मैंने हर भाषा में गाना गाया है। मैं अपने बेटे से पिछले 27 साल से अलग हू मुझे नहीं पता कि उसकी मां ने उन्हें क्या शिक्षा दी है। एक बाप होने के नाते मैं अपने बेटे के लिए आपसे सिर्फ माफी मांग सकता हूं। ऐसी नालायक वाली बात उसे नहीं करनी चाहिए थी। “मुझे माफ कर देना, मेरे परिवार को माफ कर देना, और मेरी एक परिवार को भी माफ कर देना"। हालांकि इस सब के दौरान जान कुमार सानू ने भी अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगी हैं।