
कपिल शर्मा ने बताया Lockdown के बाद कौन बनेगा ‘द कपिल शर्मा शो’ का पहला मेहमान।

लॉकडाउन की वजह से सभी टीवी शोज की शूटिंग ठप पड़ी है। ऐसे में सभी सेलिब्रिटीज अपने-अपने घरों में हैं, और सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से कनेक्टेड हैं। कपिल शर्मा भी इन दिनों द कपिल शर्मा शो की शूटिंग से दूर घर पर आराम कर रहे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने आज ट्विटर पर #AskKapil सेशन रखा, जिसमें वो फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे। कपिल शर्मा अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं ऐसे में कपिल ने लोगों के सवालों के फनी अंदाज में जवाब दिए।
कपिल शर्मा से उनके एक फैन ने पूछा कि लॉकडाउन के बाद उनके शो में पहला सेलिब्रिटी कौन होगा? शिव बाली नाम के फैन ने कपिल को सजेस्ट किया कि उन्हें लॉकडाउन के बाद एक स्पेशल एपिसोड बनाना होगा जिसमें डॉक्टर और पुलिस आए। कपिल शर्मा ने जवाब देते हुए कहा- मेरा भी यही ख्याल है… वो इस कठिन समय के सच्चे हीरो हैं।
Mera b yahi khayaal hai .. they r the real heroes at his crucial time https://t.co/0SLxON7RVe
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 27, 2020
कपिल से उनके एक फैन ने पूछा कि ‘फिरंगी’ के लिए आपने वजन कैसे घटाया, इस पर कपिल ने कहा- बहुत मेहनत की है थी… फिर से फिट होना है अब।
Bahut mehnat ki thi.. phir se fit hona hai ab https://t.co/cMx5k50GYf
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 27, 2020
कपिल शर्मा से उनके एक फैन ने पूछा कि आप तो सबको हंसाते हैं लेकिन कौन वो शख्स है जो हर रोज आपको हंसाता है? जवाब में कपिल ने कहा- आजकल उनकी छोटी सी बेटी।
These days my lil daughter
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 27, 2020https://t.co/Jse6LRUCQi
कपिल ने अर्पित त्रिपाठी नाम के फैन ने पूछा – घर में रहकर बाबा वाला लुक आ गया होगा है ना कपिल बाबा?
इसके जवाब में कपिल ने कहा- क्यूं भई? घर में रह रहा हूं, गुफा मे नहीं।
क्यूँ भई? घर में रह रहा हूँ , गुफ़ा में नहीं
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 27, 2020https://t.co/Q0TvBzJpxt
कपिल के एक फैन ने पूछा कि आप क्या अच्छा बना लेते हैं, और गिन्नी आपको कुक करते देख कर खुश हो जाती होंगी?
जवाब में कपिल ने कहा- उसका दिमाग पकाता हूं, और उसे नफरत है इससे।
Her brain n she hates it
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 27, 2020https://t.co/JwQILyayqh
कपिल शर्मा के एक फैन ने उनसे पूछा कि लॉकडाउन खुलने के बाद आप सबसे पहले किससे मिलने जाएंगे जवाब में कपिल ने कहा- मां से क्योंकि वो पंजाब में हैं।
Mummy se .. she is in punjab https://t.co/tdRPDB4Tia
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 27, 2020
कपिल शर्मा ने अपने एक फैन की अंग्रेजी का मजाक भी उड़ाया-
“Sweetheart” he is .. mujhe laga tha meri hi English poor hai .. apka to beda hi garak hai
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 27, 2020https://t.co/J9hLuhfXuA