टेलीविज़न

India's Best Dancer Grand Finale: टाइगर पॉप उर्फ़ अजय सिंह बने इंड‍ियाज बेस्ट डांसर के विजेता

Janprahar Desk
23 Nov 2020 10:40 AM GMT
Indias Best Dancer Grand Finale: टाइगर पॉप उर्फ़ अजय सिंह बने इंड‍ियाज बेस्ट डांसर के विजेता
x
टाइगर पॉप उर्फ़ अजय सिंह इस सीजन के विजेता हुए है। कंपटीशन में मुकुल ने दूसरा स्थान और श्वेता ने तीसरा स्थान हास‍िल किया है।

सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो इंड‍ियाज बेस्ट डांसर शो का फिनाले कल यानी रविवार की शाम विजेता घोषित हो चूका है। आपको बता दें, टाइगर पॉप उर्फ़ अजय सिंह इस सीजन के विजेता हुए है। कंपटीशन में मुकुल ने दूसरा स्थान और श्वेता ने तीसरा स्थान हास‍िल किया है।

अजय सिंह को ईनाम के तौर पर 15 लाख रूपए और एक एसयूवी कार मिली। सारे जज इस नतीजे से बेहद खुश है। वहीं उनकी कोर‍ियोग्राफर वर्त‍िका झा को भी 5 लाख रुपए का चेक दिया गया।

फिनाले की बात करें तो टाइगर का मुकाबला चार फाइनल‍िस्ट मुकुल जैन, सुभ्रन‍िल पॉल, श्वेता वॉर‍ियर और परमदीप से हुआ था। पूरे शो में अजय सिंह के परफॉरमेंस को काफी सराहा गया था।

ग्रैंड फिनाले में कोर‍ियोग्राफर्स राघव जुयाल और धर्मेश येलांदे भी शामिल हुए थे। कृष्णा अभिषेक ने भी शो में बतौर स्पेशल गेस्ट श‍िरकत की।

Next Story