
लॉकडाउन में एकता कपूर को आई अपने इस शो की याद, किया तीसरा सीजन लॉन्च करने का ऐलान।

ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और जी5 के शो ‘कहने को हमसफर हैं’ को दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इसलिए, निर्माताओं ने दो सीजन लोकप्रिय होने के बाद इसके तीसरे सीजन की भी घोषणा कर दी है। टीवी की सबसे बड़ी निर्माता एकता कपूर के इस रोमांटिक ड्रामा शो में रोनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप कोहली ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। नए सीजन में इन तीनों के अलावा कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे जिसमें धारावाहिक ‘कुंडली भाग्य’ से प्रसिद्धि पा चुकी अभिनेत्री अंजुम फकीह भी शामिल हैं।
खबरों की मानें तो एकता कपूर को अपने शो ‘बारिश’ के दूसरे सीजन को लॉन्च करने के बाद इस शो के तीसरे सीजन को भी लॉन्च करना जरूरी लगा। इस वक्त देश भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लागू है और सभी फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगी हुई है। अपने प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की गिनती बरकरार रखने के लिए निर्माता एकता कपूर को अपने इस शो का तीसरा सीजन 6 जून से ही लॉन्च करना पड़ रहा है।

बता दें कि इस शो के दूसरे सीजन को बहुत ही रचनात्मक मोड पर खत्म किया गया है। शो का मुख्य किरदार रोहित अनन्या को धोखा दे देता है और वह अपनी पूर्व पत्नी पूनम के पास चला जाता है। अनन्या भी रोहित को उसके भले के लिए छोड़ देती है। इस शो के तीसरे सीजन की शुरुआत भी तीन साल बाद से होगी, तब तक ये तीनों किरदार अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके होंगे। खबरों के मुताबिक रोहित बहुत ही बेपरवाह आदमी बन जाता है और वह पैसे और उम्र की परवाह ना करते हुए कई जवान लड़कियों के साथ संबंध रखना शुरू कर देता है।