टेलीविज़न

राहुल वैद्य को मिस कर रहीं हैं दिशा परमार, कहा 'मेरे सीने की धड़कन है तू बन गया'

Janprahar Desk
18 May 2021 10:27 PM GMT
राहुल वैद्य को मिस कर रहीं हैं दिशा परमार, कहा मेरे सीने की धड़कन है तू बन गया
x
राहुल वैद्य को मिस कर रहीं हैं दिशा परमार, कहा 'मेरे सीने की धड़कन है तू बन गया'

न्यूज़ हेल्पलाइन- 18 मई 2021: राहुल वैद्य और दिशा परमार की चर्चा सोशल मीडिया पर आएं दिन होती रहती है। जब से इस कपल ने अपने रिलेशनशिप की ऑफीशियल अनाउंसमेंट की है तभी से दोनों लगातार कईं जगहों पर एकसाथ स्पॉट किए जाते हैं तो कभी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं।

सोशल मीडिया पर भी यह लवबर्ड हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। राहुल के बिगबॉस हाउस से बाहर आने के बाद से ही दोनों ने एकसाथ खूब टाइम स्पेंड किया, यह पहली बार हैं जब राहुल और दिशा एक-दूसरे से इतने दूर है। दरअसल आपको बता दे कि राहुल हाल ही में खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग शुरू करने के लिए केपटाउन के लिए रवाना हुए थे।

राहुल इस समय केपटाउन में है तो वहीं दिशा मुंबई में है। और ऐसे में दोनों एक-दूसरे को काफी मिस कर रहे हैं। आज दिशा ने अपने सोशल मीडिया पर अपने प्यार राहुल को डेडिकेट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

उस वीडियो में दिशा हल्के ग्रीन कलर की कुर्ती पहने नजर आ रहीं हैं। उस वीडियो को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा, "मेरे सीने की धड़कन है तू बन गया।" इस प्यार भरे कैप्शन के साथ उन्होंने राहुल को टैग भी किया है। वहीं वीडियो की बात करें तो इसमें दिशा "मेरे सीने की धड़कन है तू बन गया" सॉन्ग पर एक्ट करते नजर आ रहीं हैं।

इस वीडियो में दिशा एकदम सिंपल लुक में भी बहुत ही प्यारी लग रहीं हैं। उनके चाहने वालों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। वहीं बता दे कि अभी हाल ही में राहुल ने भी दिशा संग वीडियो कॉल का एक स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया था और साथ ही दिशा को टैग करते हुए हार्ट इमोजी भी बनाया था। इससे पता चलता है कि दोनों एक-दूसरे को काफी मिस कर रहे हैं।

गौरतलब है कि राहुल वैद्य 6 मई को केप टाउन के लिए रवाना हुए थे और उस दौरान एयरपोर्ट पर दिशा परमार भी उन्हें गुडबाय कहने आईं थी। राहुल और दिशा एक-दूसरे से गले मिले और इमोशनल होकर एक-दूसरे को बाय कहा। उन दोनों का वह इमोशनल पल मीडिया की कैमरों में कैद हुआ था।

Next Story