
Chota Bheem और Rani Indumati की शादी नहीं हो रही : मेकर्स ने की पुष्टि |

बीते दिनों ट्विटर पर छोटा भीम कार्टून बड़ा फेमस हुआ। आपको बतादे की किसी फेक न्यूज़ के चलते ऐसा बोला गया की छोटा भीम आने वाले दिनों में रानी इंदुमती से शादी करेगा। फिर क्या था लोगो ने चुटकी के लिए इन्साफ मांगना शुरू कर दिया। #justiceforchutki
इस बात से लोग इतना परेशान हुए की उन्होंने इस हैशटैग का ट्विटर पर ट्रेंडिंग बना दिया और मेकर्स से सवाल करने लगे। लोगो ने शेयर किया की चुटकी उसकी सबसे अच्छी दोस्त है। चुटकी भीम के लिए लड्डू लाती थी और बहुत कुछ।
अब इस शो के निर्माता ग्रीन गोल्ड अनिमिनाशंस की तरफ से ऑफिसियल मैसेज आया है की ये सिर्फ एक कार्टून है और अभी सब किरदार इसमें छोटे है। और उन्होंने निवेदन किया की इन्हे छोटे रहने दे और शादी प्यार की बाते न जोड़े।
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा की " 'छोटा भीम' के मेकर्स की तरफ से हम आप सभी का शुक्रियादा करना चाहते है की आपने अपने पसंदीदा कार्टून 'छोटा भीम' के सभी करैक्टरस का इतना प्यार और सपोर्ट दिया।
हम चाहते है की आप सब समझे की छोटा भीम के चरक्टेर्स - भीम , चुटकी, इंदुमती अभी बच्चे है , और वायरल न्यूज़ फेक है की इन लोगो की शादी हो रही है। आप सब अफवाहों से दूर रहे और इन चरक्टेर्स का बच्चे रेहने दे। शादी या प्यार इनकी मासूम ज़िन्दगी में ना लाए। "