टेलीविज़न

Bigg Boss: शहनाज गिल की शक्ल नहीं देखना चाहतीं माहिरा शर्मा, जानिए क्यू नहीं देखना चाहतीं।

Janprahar Desk
17 Feb 2020 9:04 PM GMT
Bigg Boss: शहनाज गिल की शक्ल नहीं देखना चाहतीं माहिरा शर्मा, जानिए क्यू नहीं देखना चाहतीं।
x
बिग बॉस (Bigg Boss) टीवी (TV) का सबसे धमाकेदार शो रहने के साथ-साथ अब तक के सभी सीजन में से भी बेहतर सीजन था. हालांकि, यह सीजन पूरा हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ‘बिग बॉस 13’ की ही सदस्य रह चुकीं माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने हाल ही

बिग बॉस (Bigg Boss) टीवी (TV) का सबसे धमाकेदार शो रहने के साथ-साथ अब तक के सभी सीजन में से भी बेहतर सीजन था. हालांकि, यह सीजन पूरा हो चुका है, लेकिन इसके कंटेस्टेंट लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ‘बिग बॉस 13’ की ही सदस्य रह चुकीं माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने हाल ही में इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने और पारस (Paras Chhabra) के रिश्ते के बारे कई बातें की हैं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि वह शो के बाद कभी भी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से नहीं मिलेंगी और न ही उनका चेहरा देखना चाहेंगी. इससे इतर माहिरा शर्मा ने अपने एविक्शन को लेकर भी कई बातें कीं, जिसमें उन्होंने कहा कि घर से बेघर होने की बात सुनकर उनका शो जीतने का सपना सपना ही रह गया.

माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने अपने और पारस (Paras Chhabra) के बारे में बात करते हुए कहा, “पारस एक दोस्त है और हमेशा दोस्त रहेगा. जैसे कि आप सभी जानते हैं कि वह एक शो कर रहा है मुझसे शादी करोगे. अब, मैं अपने दोस्त की शादी में भी नाचूंगी. लोगों को ऐसा लग रहा था, जैसे हमारे बीच कुछ चल रहा हो.” इसके अलावा उन्होंने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बारे में बात करते हुए कहा, मैं बहुत ही लॉयल हूं, लेकिन मुझे उनकी तरफ से कुछ नहीं दिखा. उन्होंने शो पर ही कहा था कि उन्होंने कभी भी मुझे अपना दोस्त नहीं माना.

मुझे वे लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं जो आपकी तरफ लॉयल न हों और हमेशा फ्लिप ही करते हों.

इसके आगे माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बारे में कहा, “मैं बिग बॉस के बाद उनसे मिलना बिल्कुल भी पसंद नहीं करूंगी क्योंकि वे लोग मेरे साथ लड़ते थे और मेरे बारे में बुराइयां करते थे. शहनाज हमेशा मेरे सामने अच्छी करती थी लेकिन हमेशा मेरी गैर मौजूदगी में मेरी बुराइयां करती थी.” बता दें कि बिग बॉस में आने से पहले माहिरा शर्मा ‘नागिन’ और ‘कुण्डली भाग्य’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

Next Story