टेलीविज़न

Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया शादी के लिए प्रपोज, घरवाले हुए इमोशनल!

Janprahar Desk
11 Nov 2020 2:05 PM GMT
Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया शादी के लिए प्रपोज, घरवाले हुए इमोशनल!
x
Bigg Boss 14 जहां एक और नए रिश्ते बनते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही लड़ाई झगड़ों के बीच प्यार की शुरुआत भी हो रही है। और घर में कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं जो किसी से रिश्ता बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं।
Bigg Boss 14 जहां एक और नए रिश्ते बनते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही लड़ाई झगड़ों के बीच प्यार की शुरुआत भी हो रही है। और घर में कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट हैं जो किसी से रिश्ता बनाने में सफल नहीं हो पाए हैं। ऐसे में एक सदस्य राहुल वैद्य जोकि शो के कंटेस्टेंट लड़कियों से थोड़ी दूरी बनाकर ही रखते हैं।

हालांकि इसके पीछे की वजह का आने वाले एपिसोड में खुलासा होने वाला है। बुधवार के दिन एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया है। इस प्रोमो में राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर उन्हें खास अंदाज में घर के अंदर से ही प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड से कितना प्यार करते हैं इसका अंदाजा शो का प्रोमो देखकर लगाया जा सकता है।

Apni special friend ke birthday par @rahulvaidyarkv ne kiya unhe propose! Comment if your heart melted too! ❤️ Watch #BB14 tonight at 10:30 PM. Catch it before TV on @vootselect @beingsalmankhan #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

साथ ही राहुल वीडियो में थोड़े इमोशनल भी हो जाते हैं, और अन्य घरवाले राहुल का प्रोपोजल देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं राहुल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं। आज मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल दिन हैं, मेरी जिंदगी में एक ऐसी लड़की है जिसका नाम है “दिशा परमार” में बहुत नर्वस हो रहा हूं, मुझे समझ में नहीं आ रहा है, कि मुझे इतना वक्त क्यों लगा तुम्हें यह कहने के लिए “क्या तुम मुझसे शादी करोगी”।

प्रोमो वीडियो में राहुल को एक वाइट कलर की टी-शर्ट पहने भी देखा जा सकता है। जिस पर एक तरफ “हैप्पी बर्थडे” दिशा लिखा हुआ है तो वही पीछे की तरफ “मैरी मी” का प्रपोजल भी साफ दिख रहा है। आगे राहुल बोलते हैं, मुझे जवाब का इंतजार रहेगा। अब राहुल की गर्लफ्रेंड उनसे शादी के लिए हां करती हैं या नहीं यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।

Next Story