
Bigg Boss 14: राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड को किया शादी के लिए प्रपोज, घरवाले हुए इमोशनल!

हालांकि इसके पीछे की वजह का आने वाले एपिसोड में खुलासा होने वाला है। बुधवार के दिन एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया है। इस प्रोमो में राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर उन्हें खास अंदाज में घर के अंदर से ही प्रपोज करते दिखाई दे रहे हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड से कितना प्यार करते हैं इसका अंदाजा शो का प्रोमो देखकर लगाया जा सकता है।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
A post shared by Colors TV (@colorstv) on
साथ ही राहुल वीडियो में थोड़े इमोशनल भी हो जाते हैं, और अन्य घरवाले राहुल का प्रोपोजल देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं राहुल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं। आज मेरे लिए बहुत ज्यादा स्पेशल दिन हैं, मेरी जिंदगी में एक ऐसी लड़की है जिसका नाम है “दिशा परमार” में बहुत नर्वस हो रहा हूं, मुझे समझ में नहीं आ रहा है, कि मुझे इतना वक्त क्यों लगा तुम्हें यह कहने के लिए “क्या तुम मुझसे शादी करोगी”।
प्रोमो वीडियो में राहुल को एक वाइट कलर की टी-शर्ट पहने भी देखा जा सकता है। जिस पर एक तरफ “हैप्पी बर्थडे” दिशा लिखा हुआ है तो वही पीछे की तरफ “मैरी मी” का प्रपोजल भी साफ दिख रहा है। आगे राहुल बोलते हैं, मुझे जवाब का इंतजार रहेगा। अब राहुल की गर्लफ्रेंड उनसे शादी के लिए हां करती हैं या नहीं यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा।