
Bigg Boss 14 जैस्मिन भसीन और अली गोनी कि दोस्ती में आई दरार, अली का भड़का गुस्सा..

Boss 14 में अली गोनी की एंट्री होने के बाद से ही घर का माहौल कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है। अली गोनी और उनकी बेस्ट फ्रेंड जैस्मीन भसीन से घर में उनकी लड़ाइयां होने लगी है और दोनों के बीच में टकरार देखने को मिल रही है। दोनों की दोस्ती किसी से भी छुपी नहीं है। अली को घर में अभी आए हुए दो ही दिन हुए हैं लेकिन जैसमीन से उनकी बिगड़ती दोस्ती दिख रही है। दरअसल एक टास्क हुआ है जिसके दौरान जैस्मिन, रुबीना को सपोर्ट करती नजर आएंगी। और यह देखकर अली भड़क जाएंगे और जैस्मिन का अपने लिए व्यवहार देखकर वह हैरान रह जाएंगे। और इसी दौरान दोनों के बीच में लड़ाई हो जाती हैं।
दरअसल शो का एक नया प्रोमो वीडियो कलर्स के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें जैस्मीन और अली की लड़ाई देखने को मिल रही है। लग्जरी टास्क के दौरान जैस्मीन को संचालक बनाया जाता है। जिसमें अली गोनी ,एजाज, पवित्रा पुनिया, निक्की तंबोली को शैतान के कैटेगरी में रखा जाता है। अभिनव शुक्ला, रुबीना और जान कुमार सानू को फरिश्ते की कैटिगरी में रखा जाता है। इस टास्क में जैस्मिन पूरी तरह से रुबीना को सपोर्ट करती हैं, और यही देखकर अली को गुस्सा आ जाता है और वह जैस्मीन से कुछ कहने की कोशिश करते हैं, जिसके जवाब में वह कहते हैं, कि मुझे कोई नहीं बताएगा कि मुझे क्या करना है। मुझे सब दिखाई दे रहा है।
जैस्मिन के इस रवैया से अली को गुस्सा आ जाता है, इसी दौरान जैसमिन अली को इग्नोर करती दिख रही है अली कहते हैं “तुम उसकी तरफ हो मुझे लगता था कि ग्रुपिज्म नहीं है लेकिन वह है तुम हंसती जा रहे हो मेरे ऊपर”। हालांकि इसके बाद भी जैस्मिन पूरी तरह से अली को इग्नोर कर रही है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों की दोस्ती कौन सा नया मोड़ लेती है।