
Bigg Boss 14: बिग बॉस ने फिर बना दी रुबीना और अभिनव की जोड़ी?

बिग बॉस सीजन 14 अंतिम चरण पर आ चूका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते बिग बॉस 14 का विनर घोषित हो जाएगा। पूरे सीजन में रुबीना और अभिनव की प्रेम कहानी के चर्चे रहे, लेकिन उनके रिश्तों के बीच जहर घोलने के लिए राखी सावंत ने एंट्री ले ली थी।
राखी ने अभिनव को निर्झाने की लाख कोशिश की लेकिन अभिनव उनके जाल में नहीं फंसे। आपको बता दें राखी को अभिनव के आस-पास देख रुबीना को बहुत गुस्सा आ जाता था। और गुस्सा आए भी क्यों ना, वह उनकी पत्नी जो रह चुकी है।
आपको बता दें तीन साल डेट करने के बाद अभिनव और रुबीना ने साल 2018 में शादी की थी। अभिनव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'रुबीना को उन्होंने एक दोस्त की गणपति पार्टी में उन्हें देखा था और तभी अपना दिल हार बैठे। अभिनव ने रुबीना के एक फोटोशूट पर उनकी ख़ूबसूरती की तारीफ़ की थी।
रुबीना ने बताया था कि अभिनव ने उनके रिश्ते को लेकर पहल की थी। वह अभिनव जैसा इंसान खोना नहीं चाहती थी।
लेकिन किसी कारणवश दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी और दोनों अलग होने का फैसला ले लिया था। बिग बॉस में आने के बाद दोनों के बीच आई दूरियां मिटटी दिखी और आखिरकार वैलेंटाइन डे के दिन के दिन रुबीना को फिर से शादी करने के प्रोपोज़ किया।
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें अभिनव कह रहे है, 'मुझे तुम्हारी हर बात सुननी चाहिए। इसपर रुबीना कहती है, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है, जो हम 7-8 महीने पहले थे और जो अब हम हैं'।
अन्य खबरें:
- करिश्मा तन्ना ने बताया कौन होगा बिग बॉस 14 का विनर, देखें वीडियो
-
The Kapil Sharma Show में होगी सुनील ग्रोवर की वापसी
-
क्या हिना खान ने चुपके से अपने बॉयफ्रेंड रॉकी संग कर ली सगाई?
-
अनीता हसनंदानी के बेटे की पहली तस्वीर आई सामने, अभिनेत्री ने कहा-'मम्मा जैसा है'
-
टीना दत्ता की हॉट तस्वीरें देख उड़ जायेंगे आपके होश, ब्लैक ड्रेस में लग रही हैं बेहद सेक्सी