टेलीविज़न

Bigg Boss 14: अर्शी खान ने रूबीना को दी धमकी, मारने-पीटने की बात

Janprahar Desk
6 Jan 2021 3:17 PM GMT
Bigg Boss 14: अर्शी खान ने रूबीना को दी धमकी, मारने-पीटने की बात
x
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में अर्शी खान (Arshi Khan) और रुबीना (Rubina) के बीच भयंकर झगड़ा होते दिख रहा हैं।

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में अर्शी खान (Arshi Khan) और रुबीना (Rubina) के बीच भयंकर झगड़ा होते दिख रहा हैं। दोनों एक-दुसरे को अशब्द बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे है। आगे की प्रोमो की बात करे तो अर्शी खान ने रुबीना की मुंह तोड़ देने की बात कहीं है।

अर्शी और रुबीना का झगड़ा सभी घरवालों के नाक में दम कर दिया है। रुबीना अर्शी को छेड़ने का एक भी मौका छोड़ती नहीं है। वहीँ अर्शी का गुस्सा हमेशा सातवे आसमान पर होता है। गुस्से में अर्शी ने अपने शब्दों पर सैयाम ना रखते हुए रुबीना काफी उल्टा-सुलटा कह दिया है। जिसका जवाब अब सलमान खान को 'वीकेंड के वॉर' एपिसोड्स में देना पड़ेगा।

पहले भी सलमान खान ने चेतावनी दी थी कि कोई भी घरवाले किसी को लेकर निजी तौर पर टिप्पणी नहीं करेगा। बॉडी शेमिंग नहीं करेगा। इस बात से सलमान खान पिछले एपिसोड्स में बेहद गुस्सा हुए थे।

अन्य खबरें:

Next Story