
Bigg Boss-14 अली गोनी को आया गुस्स, बोले “तोड़ दूंगा सब कुछ” ,फिर से निकाल दें शो से!

अली गोनी कुछ ही दिन पहले बिग बॉस- 14 के शो में आए हैं। लेकिन उनकी अचानक एंट्री करने की वजह से अली को अभी क्वॉरेंटाइन में रखा गया है उनके और अन्य लोगों के बीच शीशे की दीवार है। अली बिग बॉस के घर में रहने से काफी परेशान हो गए और गुस्सा होकर वह चिल्लाने लगते हैं। हाल ही में बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अली कहते हैं “ना तो मैं खाना खाऊंगा” और “ना ही माइक पहनूंगा”।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
ऐसे में उनकी दोस्त जैस्मीन भसीन अली को समझाने की कोशिश भी करती है। लेकिन अली नहीं समझते और जोर-जोर से चिल्लाने लगते अली कहते हैं, मुझे शो से निकलना है तो निकाल दो लेकिन मैं माइक नहीं पहनूंगा। अली गोनी इतने गुस्से में होते हैं कि गुस्से में वह गेट पर जोर-जोर से हाथ मारते दिख रहे हैं, जिसे देखकर बाकी कंटेस्टेंट भी एक दम से चौंक जाते हैं। खबरों के मुताबिक इसके बाद बिग बॉस अली को घर में एंट्री दे देते हैं।