टेलीविज़न

"भाभी जी घर पर हैं " सीरियल की शूटिंग हुई स्टार्ट ,भाभी शुभांगी आत्रे सेट पर नजर आई सेल्फी लेते

Janprahar Desk
29 Jun 2020 8:51 AM GMT
भाभी जी घर पर हैं  सीरियल की शूटिंग हुई स्टार्ट ,भाभी शुभांगी आत्रे सेट पर नजर आई सेल्फी लेते
x
पिछले 4 महीनों से देश में कोरोनावायरस की वजह से लगभग सभी जगहों पर जाना मना है। और शूटिंग की बात की जाए तो लगभग सभी सीरियलों की शूटिंग भी बंद थी ।हाल ही में अनलॉक का समय चल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने सीरियल शूट करने की इजाजत दे दी है।

पिछले 4 महीनों से देश में कोरोनावायरस की वजह से लगभग सभी जगहों पर जाना मना है। और शूटिंग की बात की जाए तो लगभग सभी सीरियलों की शूटिंग भी बंद थी ।हाल ही में अनलॉक का समय चल रहा है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार ने सीरियल शूट करने की इजाजत दे दी है। जिसके तहत गाइडलाइंस का पालन करते हुए कई सीरियल शूट होना स्टार्ट हो चुके हैं।

जिसमें "भाभी जी घर पर है" सीरियल की शूटिंग के कुछ पल कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किये, जिसमें सेट का माहौल भी एकदम कोरोनावायरस वाला नजर आया। सेट पर सभी कलाकार फेस मास्क शील्ड और पीपीई किट पहनकर शूटिंग करते नजर आए ।सेट पर सावधानियों भरा माहौल था । सीरियल की मुख्य कलाकार भाभी शुभांगी आत्रे भी अपनी मेकअप आर्टिस्ट के साथ सेल्फी लेती नजर आई ।जिसमें उनकी मेकअप आर्टिस्ट ने फेस शिल्ड भी लगा रखी है।

सेट की शूटिंग का यह दृश्य सेल्फी के माध्यम से शुभांगी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि ,100 दिनों बाद शूटिंग की शुरुआत। फोटो से साफ पता चल रहा है कि सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन हो रहा है ।ताकि कोरोना के संक्रमण का खतरा टाला जा सके।

आपको बता दें कि इससे पहले नागिन 4 के सेट से रश्मि देसाई और निया शर्मा की फोटोज सामने आ चुकी हैं। इसके अलावा 'कसौटी जिंदगी के' की शूटिंग भी शुरू हो जुकी है। पार्थ समथान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया कि सेट पर किस तरह माहौल है और कोरोना वायरस के डर से कैसे शूटिंग की जा रही है।

Next Story