टेलीविज़न

उत्तर रामायण’ लगातार पहले पायदान पर, श्री कृष्णा’ की भी टॉप 5 में एंट्री।

Janprahar Desk
15 May 2020 11:42 AM GMT
उत्तर रामायण’ लगातार पहले पायदान पर, श्री कृष्णा’ की भी टॉप 5 में एंट्री।
x
कोरोना वायरस लॉडाउन की वजह से टीवी शोज़ की टीआरपी की लिस्ट पूरी तरह बदल चुकी है। जिस लिस्ट में पहले निजी चैनलों के सीरियल्स और शोज़ का दबदबा रहता था, उस पर अब दूरदर्शन के शोज़ का क़ब्ज़ा हो गया है। ख़ासकर, धार्मिक टीवी शोज़ ने टॉप 5 में अपनी जगह बनायी है। ब्रॉडकास्ट

कोरोना वायरस लॉडाउन की वजह से टीवी शोज़ की टीआरपी की लिस्ट पूरी तरह बदल चुकी है। जिस लिस्ट में पहले निजी चैनलों के सीरियल्स और शोज़ का दबदबा रहता था, उस पर अब दूरदर्शन के शोज़ का क़ब्ज़ा हो गया है। ख़ासकर, धार्मिक टीवी शोज़ ने टॉप 5 में अपनी जगह बनायी है।

ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल ने 2020 के 18वें हफ़्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में देखें तो पता चलता है कि लॉकडाउन के दौरान दर्शकों की रुचि माइथोलॉजिकल शोज़ के लिए बढ़ी है। डीडी नेशनल के शो उत्तर रामायण ने टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर अपनी जगह कायम की हुई है। ग्रामीण और शहरी इलाक़ों में यह पसंद एक जैसी है। 17वें हफ़्ते में भी उत्तर रामायण सबसे अधिक देखा जाने वाला शो था।

दूसरे पायदान को लेकर दर्शकों की पसंद कुछ बदली हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों के दर्शकों की बात करें तो यहां दंगल टीवी के शो बाबा ऐसो वर ढूंढो ने दूसरे पायदान पर क़ब्ज़ा किया है, जबकि शहरी दर्शकों ने डीडी भारती के शो महाभारत में अधिक रुचि दिखाई।

डीडी नेशनल पर शुरू हुआ श्री कृष्णा शहरी और ग्रामीण दोनों दर्शकों पसंद बना हुआ है, जिसके चलते इस शो ने दोनों लिस्टों में तीसरी पोजिशन हासिल की है। चौथी पोजिशन पर एक बार फिर दर्शकों की पसंद बदली। ग्रामीण इलाक़ों के दर्शकों ने दंगल टीवी के शो महिमा शनिदेव की को चौथे स्थान पर पहुंचाया तो शहरी दर्शकों ने स्टार प्लस के शो महाभारत को चौथी पोजिशन दिलवाई है।

पांचवें स्थान पर भी पसंद अलग-अलग दिखी। शहरी दर्शकों ने जहां स्टार प्लस के शो देवों के देव महादेव को पांचवां स्थान दिलवाया, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के दर्शकों ने डीडी भारती पर आ रहे महाभारत धारावाहिक को पांचवें स्थान पर बिठाया।

अब अगर बात करें संयुक्त लिस्ट की तो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के दर्शकों की पसंद इस प्रकार है-

  • उत्तर रामायण- डीडी नेशनल- 67808 (इम्प्रेशंस)
  • श्री कृष्णा- डीडी नेशनल- 24340 (इम्प्रेशंस)
  • महाभारत- डीडी भारती- 22287 (इम्प्रेशंस)
  • बाबा ऐसो वर ढूंढो- दंगल- 15807 (इम्प्रेशंस)
  • महिमा शनिदेव की- दंगल- 13268 (इम्प्रेशंस)
Next Story