
इस अभिनेत्री के साथ हुआ बड़ा हादसा, कुत्ते के काटने से खराब हुआ था चेहरा, करवाई सर्जरी।

टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री सना मकबूल इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वह छोटे पर्दे के ‘इशान’, ‘कितनी मोहब्बत 2’, ‘अर्जुन’ और ‘आदत से मजबूर’ जैसे कार्यक्रमों में नजर आ चुकी हैं। सना मकबूल ने खुलासा किया है उनके चेहरे पर कुत्ते ने काट लिया है जिसकी वजह से उन्हें अपनी सर्जरी करवानी पड़ी है। चेहरे पर कुत्ते के काटने की जानकारी खुद अभिनेत्री ने दी है।
सना मकबूल ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के लिए एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि कुत्ते के काटने के बाद वह किस तरह के मासिक तनाव से गुजर रही हैं। पोस्ट में अपने साथ हुए हादसे को याद करते हुए उन्होंने बताया कि वह इससे उबरने की कोशिश भी कर रही हैं। सना मकबूल ने अपने फैंस को जानकारी देते हुए लिखा, ‘आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद, मैं ठीक हो रही हूं और अच्छा कर रही हूं। मैं गायब नहीं हुई थी’।
View this post on InstagramAs Alessia cara song says “Scars to Your beautiful “
A post shared by Sana Makbul (@divasana) on
सना मकबूल ने अपनी पोस्ट को खत्म करने हुए़ कहा, ‘एक बुरी दुर्घटना, जिंदगी भर के लिए निशान छोड़ गई है और अब मैं पूरी जिंदगी डर कर रहूंगी। ये बात सोचते हुए मेरा दिल टूट जाता है कि अब मेरी जिंदगी पहले जैसी कभी नहीं होगी और यह बात मानसिक तौर पर मुझे परेशान कर रही है। मुझे हिम्मत दिखानी होगी तो मैं इस मुश्किल वक्त में अपनी हिम्मत दिखा रही हूं। जिंदगी के कुछ सिखाने के अपने ही तरीके होते हैं, शो जारी रहना चाहिए।’
सोशल मीडिया पर सना मकबूल के इस दर्दनाक पोस्ट पर उनके तमाम फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही उनके साथ हुई इस खतरनाक दुर्घटना के लिए दुख प्रकट कर रहे हैं। आपको बता दें कि सना मकबूल छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्रियों में से हैं। उन्हें कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है।