
कुमकुमभाग्य की इस एक्ट्रेस के सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि कई अभिनेता भी है फैन।

टीवी के सबसे लोकप्रिय अदाकारा सृति झा अपने टैलेंट के दम पर टीम इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुकी है वर्तमान में यह जी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा का किरदार निभा रही है और अपने इस किरदार के साथ दर्शकों को खूब सराहना भी हासिल कर रही है इन्हें इस किरदार को निभाते हुए 6 साल हो गए हैं पर आज भी किरदार ऐसा लगता है कि पहली बार ही निभा रही है इनकी यही अदा दर्शकों को काफी पसंद है जिसके चलते दर्शकों की आज फेवरिट बन गई है।
लेकिन दोस्तों क्या आप जानते है की दर्शको के आलावा टीवी के कई ऐसे अभिनेता है जो इनके फैन है और इन्हे इतना ही पसंद करते हैं कि इनकी टीवी सीरियल में काम करना चाहते हैं आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही अभिनेताओं से रूबरू करवाएंगे जो सृति झा को काफी पसंद करते हैं जानते कौन है वह अभिनेता।
धीरज धूपर :-
अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को अपना बनाने वाले अभिनेता धीरज धूपर टीवी के एक लोकप्रिय अभिनेता है जो वर्तमान में ज़ी टीवी कुंडली भाग्य में करण लूथरा का किरदार निभा रहे हैं और दर्शकों से खूब तारीफें बटोर रहे है इसी शो में कुछ दिनों के लिए सृति झा ने भी काम किया और उनके साथ काम करके इन्हे बहुत अच्छा लगा इसके बाद इन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि सृति झा एक बहुत ही अच्छी अदाकारा है और उनके एक्टिंग करने का स्टाइल काफी अलग है इसलिए मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहता हूं।
शब्बीर आहलूवालिया :-
कुमकुम भाग्य सीरियल में रॉकस्टार अभी का किरदार निभा रहे अभिनेता शब्बीर आहलूवालिया अपने इस किरदार के साथ लोगों से खूब सराहना हासिल कर रहे है और आज ये दर्शको के दिलों में अपनी जगह बना चुके है। इसी शो में सृति झा के साथ काम कर रहे और साथ में काम करते-करते 6 साल भी हो गए और इन बीते सालों में साथ काम करते करते हैं इन्होंने सृति को काफी करीब से जाना है और जब एक इंटरव्यू के दौरान सृति के बारे में एक सबसे अच्छी बात शेयर करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सृति में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सीरियल में अच्छी तो है उससे ज्यादा रियल लाइफ अच्छी है यह सभी के साथ अच्छे से पेश आती है और उनकी यही बात मुझे अच्छी लगती है।
हर्षद चोपड़ा :-
टीवी के जाने माने अभिनेता है हर्षद चोपड़ा जिन्होंने कई यादगार टीवी सीरियल की है उनमें से एक सीरियल है सौभाग्यवती भावा जिसमें उन्होंने सृति झा के अपोजिट काम किया और साथ में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया इसी शो में साथ काम करते करते यह दोनों एक दूसरे से प्यार भी कर बैठे थे लेकिन इनका प्यार ज्यादा नहीं चला और दोनों अलग हो गए।
कुणाल करण कपूर:-
छोटे पर्दे के लोकप्रिय अभिनेता कुणाल करण कपूर जिन्होंने न बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और वह अपना सा वो डोली अरमानों की जैसे लोकप्रिय सीरियल में काम किया वैसे तो उन्होंने और सृति झा ने किसी टीवी सीरियल में साथ काम नहीं किया पर एक ही फील्ड में होने के कारण यह दोनों एक-दूसरे को जानते थे और काफी अच्छे दोस्त भी थे इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई वर्तमान में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं आज इनका प्यार काफी गहरा हो गया है आने वाले समय में शायद ये शादी भी कर सकते है।