वेब-सीरीज

अगर नहीं लेना चाहते है ऐमज़ॉन और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन तो कहाँ देखे फ्री में वेब सीरीज

Janprahar Desk
29 May 2020 7:48 PM GMT
अगर नहीं लेना चाहते है ऐमज़ॉन और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन तो कहाँ देखे फ्री में वेब सीरीज
x
 आज के इस दौर में हम सब जानते है कि लोगो को वेबसीरीज देखना कितना पसंद है|  लेकिन कई बार सब्सक्रिप्शन न होने के कारण  हम वेबसीरीज नहीं देख पते है और अपने मन को ऐसे ही मार के बैठ जाते है |

तो अगर आप वेबसेरिएस देखना चाहते है तो आपको अपने मन को मरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाली हु की ऐसी कौन से और ऐसी जगह है जहा आप बिना सब्सक्रिप्शन के भी वेब  सकते है तो आइए जानते है ऐसे और कौन कौन से प्लेटफार्म है जहा आप बिना सब्सक्रिप्शन के वेब सीरीज देख सकते है:-

  1. यूट्यूब:- यूट्यूब सबसे कॉमन और शानदार प्लेटफॉर्म है, जहां आपको ढेरों ढेर मुफ्त कंटेंट मिलेगा। यहां आपको वेब सीरीज, ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग, टीवीएफ जैसे प्लेटफॉर्म्स की सीरीज, मूवीज, एक से एक शानदार शो और डॉक्यूमेंट्रीज देखने को मिलेंगी।  और आपको बता दू की वेब सीरीज़ और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग की शुरुआत गूगल के अपने प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर ही हुई थी । शुरुआती दौर में छोटे-छोटे वीडियो क्रिएटर्स ने ग़जब का कंटेंट परोसा
    |

  1. एम एक्स प्लेयर:- इस समय एमएक्स प्लेयर ने कई शानदार वेब सीरीजों के लिए वाहवाही लूटी है। और सबसे बड़ी  बात तो यह है कि यहां नई-नई वेब सीरीज आपको फौरन ही मुफ्त में मिलती हैं।  हाल ही में रिलीज़ हुई भौकाल को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इनके अलावा हिंदी और इंग्लिश की कुछ अच्छी फ़िल्में भी उपलब्ध हैं।

  1.  सोनी लिव:-सोनी लिव भी एक शानदार ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां आपको काफी कंटेंट मुफ्त में  मिल जाएगा। मजे की बात ये है कि सोनी लिव पर सोनी चैनल्स की टीवी शोज़ भी मौजूद हैं। इसके आलावा कई अन्य वेब सीरीज़ और फ़िल्में भी  आपको इसपर देखने को मिलेंगी।

  1.  टीवी एफ:-टीवीएफ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको इनकी ऐप पर बहुत सारी वेब सीरीज और प्रोग्राम मिल जाएंगे। फ़िलहाल टीवीएफ, अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए कंटेंट बना रहा है। टीवीएफ ऐप पर पहले से आई हुई कई वेब सीरीज और काफी शानदार कंटेंट पहले से मौजूद है।

  1.   हॉटस्टार :- वैसे तो हॉटस्टार एक पेड (Paid) प्लेटफॉर्म है, मगर फिर भी आपको यहां सब्सक्रिप्शन लिए हुए भी बहुत सारा कंटेंट देखने को मिल जाएगा। हॉटस्टार ने डिज़्नी प्लस के साथ जुड़ने का फैसला किया है। यह एक सब्सक्रिप्शन बेस्ट प्लेटफॉर्म है। लेकिन इस पर बिना सब्सक्राइब किए भी काफी कुछ देखने को मिलता है।

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story