हॉलीवुड

40 साल की इस अभिनेत्री ने अपने और अपनी छह साल की बेटी की सुरक्षा को लेकर पति को अदालत खींचा

Janprahar Desk
22 Jan 2021 11:20 AM GMT
40 साल की इस अभिनेत्री ने अपने और अपनी छह साल की बेटी की सुरक्षा को लेकर पति को अदालत खींचा
x
क्रिस्टीना रिक्की ने कोर्ट में दिए घरेलू हिंसा के सबूत
अभिनेत्री क्रिस्टीना रिक्की को कोर्ट ने उनके पति जेम्स हीरडेगेन से सुरक्षा दिलाते हुए रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर जारी कर दिया है।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को कोर्ट में रिक्की की सुनवाई थी। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में अपने शरीर पर लगे घाव व चोट के निशान पेश किए और बताया कि उनके पति जेम्स ने कई बार उन पर हाथ उठाया है।

40 साल की इस अभिनेत्री ने अपने और अपनी छह साल की बेटी फ्रेडी की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए अदालत ने रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर की मांग की। कोर्ट ने जेम्स को अपनी पत्नी से सौ गज की दूरी बनाए रखने और शारीरिक तौर पर अपनी पत्नी व बेटी से दूर रहने का आदेश दिया है।

क्रिस्टीना ने कहा कि इन सबकी शुरुआत दिसंबर, 2019 से हुई। इस दौरान उनके पति ने उन पर हाथ उठाना, चीखना-चिल्लाना शुरू किया। अभिनेत्री ने कोर्ट को यह भी बताया कि जेम्स ने हाथ पकड़कर उन्हें घर के बाहर तक घसीटा और उन पर फायर पिट भी फेंककर मारा, जिससे अभिनेत्री को काफी चोटें आईं।

अन्य खबरें:

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story