बॉलीवुड

देव आनंद के फिल्मों से जुडी ऐसी बात जो शायद हो आपको पता हो, जानिए क्या हैं वह?

Janprahar Desk
28 May 2021 5:06 PM GMT
देव आनंद के फिल्मों से जुडी ऐसी बात जो शायद हो आपको पता हो, जानिए क्या हैं वह?
x
एक्टर देव आनंद (Dev Anand) को कौन नहीं जनता। उनकी मफलर पहनने की स्टाइल आज भी लोगों को याद है और कई फिल्मों में भी इस स्टाइल को दिखाया गया है।

एक्टर देव आनंद (Dev Anand) को कौन नहीं जनता। उनकी मफलर पहनने की स्टाइल आज भी लोगों को याद है और कई फिल्मों में भी इस स्टाइल को दिखाया गया है। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले देव साहब चर्चगट में मिलिट्री सेंसर ऑफिस में काम करते थे। इस काम कके लिए उन्हें सिर्फ 65 रूपए सैलरी मिलती थी।

उसके बाद उन्होंने एकाउंटिंग फर्म में क्लर्क की नौकरी की जिसके लिए उन्हें 85 रूपए सैलरी मिली। कुछ समय नौकरी करने के बाद देव आनंद ने अपने भाई चेतन को इंडिया पीपल थिएटर एसोसिएशन ज्वाइन की। देव आनंद ने एक इंटरव्यू में बताया कि,' एक दिन ऑफिस में मैं एक आदमी से टकराया उन्होंने ही फिल्मों में मुझे ब्रेक दिया। वो (Babu Rao Pai) मुझे देखते ही रह गए। उन्होंने तभी ही मन बना लिया था कि इस लड़के को ब्रेक मिलना ही चाहिए। एक बार उन्होंने कहा, 'वो लड़का मुझसे टकराया क्योंकि मैं उसकी स्माइल और खूबसूरत आंखें देखता रह गया। उन्होंने मुझे 1946 में आई फिल्म प्रभात फिल्म 'हम एक हैं' ऑफर की और उसके बाद मेरा फ़िल्मी करियर शुरू हो गया।

देव साहब ((Dev Sahab) से जुडी एक और बात शायद ही आप जानते होंगे कि देवानंद साहब अपनी फिल्मों के टाइटल न्यूज पेपर की हेडलाइंस से लिया करते थे। यकीन नहीं होता ना, आपको बता दें की वो ऐसा इसलिए करते थे क्योंकि लोग फिल्म से जुड़ाव महसूस कर पाएं।

आपको एक ओर बात बता दें कि देव साहब सुपरस्टार बने तब उनकी फीमेल फैंस ज्यादा थी। जब भी देव साहब काला सूट पहनते थे तो लडकियां उनपर जाएं न्योछावर करती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लड़की देव साहब की इतनी दीवानी थी कि उसने अपनी जिंदगी ख़तम कर दी। लडकियां देव उनको पकड़ने के लिए बिल्डिंग से कूद जाती थी। उसके बाद देव साहब को पब्लिक में काला कोट पहनना बैन कर दिया था।

देव आनंद (Dev Anand) ने अपने फ़िल्मी करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जिसमें गाइड, हरे राम हरे कृष्णा, जॉनी मेरा नाम, ज्वेल थीफ, काला पानी, प्रेम पुजारी जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

अन्य खबरें:

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story