बॉलीवुड

जब एक सीन में शाहरुख खान ने काजोल को जानबूझकर पटक दिया, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Janprahar Desk
18 May 2021 11:35 AM GMT
जब एक सीन में शाहरुख खान ने काजोल को जानबूझकर पटक दिया, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन
x
'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' (DDLJ) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) अहम् किरदार में है। इस फिल्म की हर एक सीन काफी यादगार है।

90 दशक में बॉलीवुड (Bollywood) ने कई सुपरहिट और एंटरटेनिंग फिल्में बनाई है, उनमें से एक है 'दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे' (DDLJ)। इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) अहम् किरदार में है। इस फिल्म की हर एक सीन काफी यादगार है।

इस फिल्म का एक सीन आज याद है जब विदेश में शाहरुख खान और काजोल डांस करते है और अचानक शाहरुख काजोल को निचे फेक आगे चले जाते है। इस सीन के बारे में काजोल को कुछ भी पता नहीं था और वो शाहरुख की इस हरकत से बेहद नाराज हो जाती है।

दरअसल गाना था 'रुक जा ओ दिल दीवाने' में आखिर में जब शाहरुख और काजोल डांस करते तब काजोल का रिएक्शन बिल्कुल नेचुरल था। शाहरुख को ऐसा करने के लिए कोरिओग्राफ फराह खान ने कहा था।

ये सीन और गाना दोनों सुपरहिट हुए था। आज भी इस सीन को याद कर शाहरुख और काजोल बहुत हंसते है। दोनों की जोड़ी गजब है जिस भी फिल्म में कास्ट होते है वह फिल्म सुपरहिट हो जाती है।

अन्य खबरें:

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story