
जब देवदास के सेट पर ऐश्वर्या के पैर से कांटा निकालने पहुंचे सलमान खान, जानिए शाहरुख खान का रिएक्शन

बॉलीवुड फिल्में जैसे देवदास, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी ये सब फिल्में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्ट की है। इन फिल्में में स्क्रिप्ट से लेकर सेट डिज़ाइन, कॉस्टूम, सभी छोटी छोटी चींजो का ध्यान खुद संजय रखते है। 2002 में आई फिल्म देवदास सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। कांच के महल, बंगाली भाषा, जबरदस्त स्क्रिप्ट और फेमस सॉन्ग का फुल पैकेज फिल्म थी।
इस फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग मोरे पिया आपको याद ही होगा। इस गाने में एक सीन था जहां ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के पाव में कांटा चुभ जाता है और बड़े प्यार से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) उस कांटे को निकालते है। कहते हैं इस फिल्म के सेट सलमान खान (Salman Khan) रोज ऐश्वर्या से मिलने आया करते थे। वो दोनों तभी रिलेशनशिप में थे।
कांटा वाले सीन में अब शाहरुख और ऐश्वर्या रोमांटिक सीन कर रहे तो सलमान खान ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से रिक्वेस्ट की वो ये सीन करके दिखाना चाहते है। संजय और शाहरुख खान दोनों तैयार हो गए। फिर सलमान ने रोमांटिक तरीके से ऐशवर्या के पांव से कांटा निकाला।
इस फिल्म में शाहरुख और ऐश्वर्या के अलावा, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ भी अहम् किरदार में थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी तभी माधुरी दीक्षित प्रेग्नेंट थी। प्रेग्नेंट होने के बावजूद उन्होंने 'काहे छेड' और मार डाला में गजब का डांस की थ
अन्य खबरें:
- करिश्मा तन्ना का गॉर्जियस लुक बना देगा आपको दीवाना, देखिये फोटोज
-
'सभी ने मेरी एक्टिंग पर उंगली उठाई, लेकिन किसी ने फिल्में...'
-
18 साल की उम्र में रखा बॉलीवुड में कदम, ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान ने किया था लॉन्च, Photos
-
अमिताभ बच्चन ने मुंबई में इतने करोड़ का ख़रीदा डुप्लेक्स अपार्टमेंट, पढ़िए पूरी डिटेल
-
देव आनंद के फिल्मों से जुडी ऐसी बात जो शायद हो आपको पता हो, जानिए क्या हैं वह?
