इस अभिनेत्री ने सब्जियों के साथ आलू और कांदा भी धोकर सुखाए, लोग वीडियो देख हुए हैरान

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपने आम को लेकर इतने व्यस्त रहते हैं उन्हें निजी जीवन में वक़्त देने का समय ही नहीं मिलता है। लेकिन जब भी उन्हें वक़्त मिलता हैं तो वो अपना पसंदीदा काम जरूर करते है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने भी अपना पसंदीदा काम करते हुए एक वीडियो और तस्वीरें साझा की है।
इस वीडियो में करिश्मा घर का काम करते दिख रही है। उन्होंने सारे सब्जियों को अच्छे से धोकर धुप में सुखने के लिए रखा है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'शनिवार का दिन ऐसा होता है.. दरअसल मैं वो काम कर रही हूं जो मुझे बहुत पसंद है! सभी सब्जियों को धोना और सुखाना।'
करिश्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। करिश्मा इस पोस्ट के वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगी है। क्योंकि उन्होंने सब्जियों के साथ आलू और कांदा भी धोकर सुखाने रखे है।
उनके फैंस कमेंट में कह रहे है, 'कांदा भी धोये है क्या?' वही एक यूजर कहती है, 'घर घर की कहानी'। कुछ लोगों को करिश्मा का ये वीडियो पसंद भी आ रहा है।
आपको बता दें करिश्मा सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है। उनके फैशन लुक से लेकर गर्ल्स पार्टी तक की सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती है।
वर्कफ्रंट की बात करे तो करिश्मा कपूर ने एकता कपूर की वेब सीरीज 'मेन्टलहुड' से डिजिटल डेब्यू और कमबैक की थी।
अन्य खबरें:
- क्या रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ खुश नहीं है? शादी की फोटो देखते ही बनाई ऐसी सूरत, video
-
मुंबई एयरपोर्ट पर श्रद्धा कपूर दिखीं कूल लुक में, तस्वीरें देख फैंस ने कहा-'सादगी में ही ख़ूबसूरती!'
-
जब ऋतिक ने पिताजी राकेश रोशन को माफिया द्वारा गोली मारे जाने की बात की
-
रणबीर के बाद आलिया कोरोना के चपेट में, मां सोनी राजदान ने शेयर की कविता!
-
'मेरे साथ संबंध बनाना चाहते थे कुछ डायरेक्टर', सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|