बॉलीवुड

शाहरुख खान को अक्षय के साथ काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं, ये थी वजह!

Janprahar Desk
23 Jun 2021 11:43 AM GMT
शाहरुख खान को अक्षय के साथ काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं, ये थी वजह!
x
दिल तो पागल है (Dil To Pagal Hai) में बहुत ही कम लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साथ फिल्म में नजर आए थे।

दिल तो पागल है (Dil To Pagal Hai) में बहुत ही कम लेकिन शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साथ फिल्म में नजर आए थे। बॉलीवुड में दोनों ने बहुत ही कम फिल्में साथ की है, जब शाहरुख से इसकी वजह पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही मजेदार जवाब दिया और कहा 'मैं सबसे अलग हूं, जब अक्षय का काम खतम होता तब मैं शुरू करता हूं।

अक्षय कुमार और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। दोनों ने लगभग अपने करियर की शुरुवात साथ ही की थी। शुरुवाती दिनों में शाहरुख खान ने विलन के तौर बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, उसके बाद उनकी पहचान किंग ऑफ़ रोमांस में होने लगी।

अक्षय (Akshay Kumar) भी खिलाडी के तौर पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया। उन्हें कराटे अच्छे तरीके से आता था इसलिए उन्हें एक्शन फिल्में ही ज्यादातर मिली। उसके बाद अचानक कॉमेडी फिल्मों में लीड रोल करने लगे जिसके वजह से उनकी किस्मत ही पलट गई।

करीब दशक हो गए होंगे दोनों को साथ करते हुए। इसकी वजह दोनों में कोई दरार नहीं बल्की अक्षय का जल्दी उठकर काम करने खतम है और शाहरुख खान देर रात तक काम करना पसंद करते है। शहरुख खान ने इंटरव्यू में कहा, 'मैं इसमें क्या कर सकता हूं। मैं इतना जल्दी नहीं उठ सकता, जितनी जल्दी अक्षय कुमार उठते हैं। जब मैं सोने जाता हूं उस समय तक उनके उठने का समय हो चुका होता है।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बताया, 'उनका दिन जल्दी शुरू होता है। जब मैं काम करना शुरू करूंगा तब तक उनका बैग पैक हो चुका होगा और वे घर जाने के लिए तैयार होंगे। मैं इस मामले में थोड़ा अलग हूं। आपको बहुत सारे लोग मेरी तरह ऐसे नहीं मिलेंगे जो देर रात तक शूटिंग करना पसंद करते हों।"

बता दें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन की जगह लेने वाले है। वह फिर से इस फिल्म की शूटिंग करेंगे, इसके आलावा 'रक्षाबंधन की शूटिंग ख़तम करने के बाद 'रामसेतु की शूटिंग करने वाले है।

वहीँ शाहरुख़ खान फिल्म 'पठान में व्यस्त है। इस फिल्म में सलमान खान भी दिखाई देंगे। फिल्म जीरो के 2 साल रिलीज़ के बाद शाहरुख़ 'पठान में अहम् भूमिका निभाएंगे।

अन्य खबरें:

Janprahar Desk

Janprahar Desk

    Next Story