
इस अभिनेत्री के लिए शाहरुख ने तोड़ी थी 'नो किस' पॉलिसी, एक नहीं दो फिल्मों में किया था किस

बॉलीवुड के बड़े कलाकार अक्सर फिल्म साइन करने से पहले उनकी कुछ पॉलिसी होती है जिसे फिल्ममेकर को वह माननी ही पड़ती है। सलमान खान (Salman Khan) की तरह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पहले कुछ पॉलिसी हुआ करती थी जिसे उन्होंने यश चोपड़ा के लिए तोड़ दी थी।
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी 'नो किस' पॉलिसी को फॉलो किया करते थे। लेकिन आपको बता दें कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ फिल्म में काम करते वक़्त उन्होंने ये पॉलिसी तोड़ दी थी। उन्होंने यश चोपड़ा के कहने पर एक नहीं बल्कि दो फिल्मों में कटरीना कैफ के साथ किस की थी।
शाहरुख खान और कटरीना फिल्म 'जब तक हैं जान' (jab tak Hai Jaan) और 'जीरो' (Zero) में एक साथ लीड रोल निभाए थे। इन दोनों फिल्मों में शाहरुख और कटरीना का इंटिमेट सीन और किसिंग सीन दिखाया गया था।
इंटरव्यू के दौरान जब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) से कहा गया की आप बहुत लकी हो, तो इसपर कटरीना ने कहा, 'किसने कहा कि मैं लकी हूं। लकी तो वो है (Who said I am the lucky one. He is lucky)।'
कटरीना का ये जवाब काफी मजेदार था। दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर खूब पसंद की गई। इस फिल्म के बाद शाहरुख़ खान ने लंबा ब्रेक ले लिया था। वर्कफ्रंट की बात करे तो वह 'फिल्म 'पठान' (Pathan) में अहम् किरदार में नजर आएंगे।
वहीँ कटरीना कैफ भी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में अहम् किरदार निभाने वाली है। यह फिल्म रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित है।
अन्य खबरें:
- फिल्म अंग्रेजी मीडियम के शूटिंग के दौरान इरफ़ान खान का ऐसा हुआ था हाल, सुजित सरकार ने कहीं ये बात!
-
अमिताभ को देखते ही ये अभिनेत्री भूल जाती थी डायलॉग, उन्होंने कहा-'सुनिए...'
-
दुल्हन बनी जान्हवी कपूर, अपनी दिलकश अदाओं से किया फैंस को घायल, देखिये फोटोज
-
अक्षय कुमार पर इस अभिनेत्री ने लगाए धोखा देने का आरोप, कहा-'उन्होंने 'टू टाइमिंग' की है'
-
'तू बुधवार पेठ की रां** है', इस कमेंट पर अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब, video
