स्टेप मॉम करीना कपूर खान की तरह दिखना चाहती थी सारा अली खान, बुरी तरह हुई फ्लॉप

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का रिश्ता मां-बेटी से ज्यादा दोस्त का है। एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा था कि वह करीना की बहुत बड़ी फैन है। वह उन्हीं बहुत पहले से उनकी एक्टिंग और फैशन को फॉलो करती आ रही है।
कुछ इवेंट्स को सारा अली खान ने करीना कपूर की तरह सेंसुअल बनने की कोशिश भी की लेकिन असफल रही। ऐसा नहीं हैं कि सारा खूबसूरत दिख नहीं रही थी लेकिन उस इवेंट में करीना के लुक ने सभी के होश उदा दिए थे।
अमृता सिंह (Amrita Singh) से सैफ का रिश्ता टूटने के बाद भी सारा अली खान करीना कपूर के बहुत करीब है। वह दोनों अक्सर चैट शो या इंटरव्यू के दौरान बात करते है। दोनों में बॉन्डिंग काफी अच्छी है। इस वजह से सारा अली खान करीना को फॉलो करती है।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह वेडिंग रिसेप्शन
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के रिसेप्शन की बात करे तो, सारा ने आइवरी कलर की शॉर्ट लेंथ ड्रेस पहनी थी। वह इस ड्रेस में बला की खूबसूरत दिख रही थी। वह अपने पिता सैफ अली खान के साथ रिसेप्शन में आई थी।
वहीँ करीना कपुर की ड्रेस के बारे में बताये तो उन्होंने ग्रीन कलर का बॉडीकॉन गाउन पहना था। जो पूरी तरह बैकलेस था। करीना का बोल्डनेस लूक देख सभी बेकाबू हो गए थे।
अंबानी वेडिंग फंक्शन्स
अंबानी (Ambani) के वेडिंग वेडिंग फंक्शन्स हो या गणेशोत्सव, हर इवेंट में बॉलीवुड कलाकारों का तादा लगा रहता है। खान, बच्चन और कपूर खानदान अंबानी के फंक्शन में अक्सर शरीख होते है। सारा और करीना कपूर भी अंबानी की वेडिंग फंक्शन्स में आई थी। सारा ने अबू जानी संदीप खोसला का क्रीम ऐंड ऑरेंज कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना था। कलर्स को छोड़ दिया जाए, तो सारा के लहंगे की डिजाइन बहुत ही ज्यादा सिंपल लग रही थी।
वहीँ करीना कपूर ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया पेस्टल ब्लू कलर का लहंगा पहना था, जिस पर थ्रेड और मिरर वर्क किया गया था। इस बार भी करीना का लूक ने सभी को मदहोश कर दिया था।
लुक कम्पलीट करने के लिए फेस पर न्यूड मेकअप किया था और आंखों को काजल से हाइलाइट किया था।
अन्य खबरें:
- सुहाना को मुंबई एयरपोर्ट ड्राप करने आए शाहरुख खान और अबराम, वीडियो हुआ वायरल
-
जुहू में स्थित इस घर में रह रहे हैं वरुण धवन और नताशा दलाल, देखिये उनका आशियाना
-
Video: सारा अली खान और अनन्या पांडे की अदाओं पर फिदा हुए लोग, वायरल हो रहा हैं वीडियो
-
व्हाइट वूडी में सारा अली खान लग रही हैं बला की खूबसूरत, इंटरनेट पर तस्वीरें वायरल
-
अपने से 12 साल छोटे अर्जुन कपूर के साथ संबंध बनाने की वजह बताई मलाइका ने