Raveena Tandon Traditional Looks: रवीना के ये ट्रेडिशनल ड्रेसेस पार्टी या फॅमिली फंक्शन के लिए है बेस्ट, देखिये तस्वीरें

Raveena Tandon traditional looks: 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) अक्सर अपने फैशन और ट्रेडिशनल लूक के वजह से सुर्खियों में रहती है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, रवीना के इंस्टाग्राम (Raveena Tandon Instagram) से लेकर फेसबुक पर करोड़ों फैन फॉलोविंग है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंडियन ड्रेस, लेहेंगा, साड़ी, शरारा पहने ढ़ेर सारी तस्वीरें साझा की है।
Black and gold saree
ब्लैक और गोल्ड साड़ी में रवीना टंडन बेहद खूबसूरत दिख रही है। रवीना ने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है, उसपर गोल्डन कलर का पोल्का डॉट है। लाल और गोल्डन कलर का खूबसूरत साड़ी का बॉर्डर है। ब्लाउज के बारे में बताये तो वह लाल और गोल्डन कलर का है। इस साडी के साथ रवीना ने लॉन्ग गोल्ड नेकलेस और गोल्डन झुमका पहना है। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कलर का ब्रेसलेट पहना है। मेकअप उन्होंने हल्का ही रखा है और लाल लिपस्टिक उनकी ख़ूबसूरती को और भी बढ़ा रहा है।
Light Pink Lehenga
रवीना ने हाल ही में लेहेंगा पहने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। उन्होंने सिल्वर लेहेंगा के साथ पिंक ब्लाऊज़ और दुपट्टा पहना है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लॉन्ग डायमंड के नेकलेस, इयरिंग और कंगन पहना है। मेकअप उन्होंने हल्का ही किया है। न्यूड लिपस्टिक इस अटायर पर काफी जंच रहा है।
Yellow sharara
शादी हो या सगाई महिलाओं की पहली चॉइस शरारा या लेहेंगा होता है। दिखने में भी खूबसूरत और केरी करने में भी आसान रहता है। ये येलो शरारा दिखने में काफी सिंपल और आकर्षित दिख रहा है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लॉन्ग इयरिंग और अंगूठी पहनी है।
Green Long Suit
रवीना का ये डिज़ाइनर सूट आप किसी भी पार्टी या शादी की सेरेमनी में पहन सकते है। इस सूट के साथ आप लॉन्ग इयरिंग और बड़े अंगूठी पहनिए। स्मोकी आईज, आयलाइनर और छोटी बिंदी लगाए। और भी खूबसूरत दिख के लिए आप अपने बाल खुले रख सकती है, बिल्कुल रवीना की तरह।
Plazzo with designer dupatta
आज कल सीजन प्लाज़ो का चल रहा है। प्लेन कुर्ता के साथ आप प्लाज़ो और डिज़ाइनर और हैवी दुपट्टा केरी कर सकती है। बंधगला, इयरिंग आप इस ड्रेस के साथ पहनिए। रवीना ने दुपट्टा बंगाली स्टाइल में लिया है, आप इसे अन्य तरीके से भी केरी कर सकती है।
Printed Lehenga
प्रिंटेड लेहेंगे का सीजन चल रहा है, आप सिंपल घागरा के साथ राउंड या डीप नैक ब्लाऊज़ पहन सकती है। साथ में हैवी और डिज़ाइनर दुपट्टा लीजिये। रवीना इस पिंक लेहेंगा में बेहद सुंदर दिख रही है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने लॉन्ग झुमका पहना है। काजल, आयलाइनर और न्यूड लिपस्टिक लगाया है।
Designer Punajbi Suit
रवीना का ये येलो पंजाबी सूट बेहद खूबसूरत है। यदि आपको किसी फॅमिली फंक्शन में जाना हो तो आप ये ड्रेस जरुरु चुन सकती है। इस ड्रेस के साथ सफ़ेद और ग्रीन या फिर मल्टी कलर का ज्वेलरी पहन सकती है। रवीना ने लॉन्ग झुमका और ब्रासलेट पहना है।
Printed Light Colour Saree
यदि आपको ज्यादा हेवी साड़ी पहनना पसंद नहीं है तो आप रवीना की तरह सिंपल साड़ी भी पहन सकती है। व्हाइट फ्लोरल साडी के साथ सिल्वर या ब्लैक कलर की ज्वेलरी पहन सकती है।
(Image courtesy: Raveena Tandon Instagram)
अन्य खबरें:
- 5 साल में हुआ यौन शोषण, 9 साल में रेप, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा
-
नोरा, कृति, जान्हवी कपूर का सिंपल लेकिन स्टाइलिश लूक! देखिये तस्वीरें
-
कंगना रनौत ने क्वीन एलिजाबेथ को किया सपोर्ट, महात्मा गांधी को कहा, वो मर्द थे इसलिए..., अभिनेत्री बुरी तरह हुई ट्रोल
-
जानिए शाहरुख खान के घर का नाम 'विला विएना' से मन्नत कैसा पड़ा
-
वामिका हुई 2 महीने की, अनुष्का और विराट ने शेयर की ये ख़ास फोटो, देखिये तस्वीरें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|