रणवीर सिंह का दिखा 'stretchmarks', लोगों ने दी ये सलाह, फोटो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह आए दिन इंस्टाग्रम पर अपनी नई तस्वीरें साझा कर रहे है। रणवीर ने अभी एक हॉट तस्वीर साझा की है, जिसे देख लोग उन्हें सलाह देने लगे है।
नई तस्वीर में रणवीर सिंह ने स्लीवलेस वेस्ट/टी-शर्ट पहना है। वह इस तस्वीर में अपना बाइसेप्स फ्लॉन्ट कर रहे है। बेहद हॉट तस्वीर दिख रहे है। इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'ब्राउन मुंडे'। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रणवीर के फोटो को लोग बहुत पसंद कर रहे है। लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। रणवीर के डोले देख सभी के होह उड़ गए है। वहीँ कोई उनके स्ट्रेचमार्क्स के बारे में कह रह है। एक यूजर लिखते है, "भाई की बॉडी में दरार आ गई सोल्डर पर फट गया लगता है फिर से जिम ज्वाइन कर लिया भाई ने।"
वहीँ एक और यूजर ने कहा, "अरे भाई को तो स्ट्रेचमार्क्स है... भाई कुछ कर... इलाज विलाज करवा।"
रणवीर ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ऑल इन ब्लैक में दिख रहे है। रणवीर के कूल लुक पर लाखों दिल हार बैठे होंगे। फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'LA से नॉर्थ लंडन तक।
वर्क फ्रंट की बात करे तो रणवीर सिंह की अगामी फिल्म 'सूरवंशी' और '83' रिलीज़ के लिए तैयार है। इसके साथ 'जायेशभाई जोरदार और 'सर्कस' में भी नजर आएंगे।
अन्य खबरें:
- अनन्या पांडे ने कूल लुक में लगाया बोल्डनेस का तड़का, वर्सोवा जेट्टी पर हुई थी स्पॉट, देखिये तस्वीरें
-
रिया चक्रवाती और उनके भाई शौविक फिर होंगे गिरफ्तार? NCB ने की ये मांग, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
-
कटरीना कैफ की नई हेअरकट आपको जरूर आएगी पसंद, देखिये उनका नया लुक
-
कियारा अडवाणी ने बड़े चलाखी से बताया की वह किसे कर रही हैं डेट, आप भी जानिए!
-
सारा अली खान इस एक्टर से करना चाहती है शादी, लेकिन उन्हें चुरा ले गई ये एक्ट्रेस
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|