ट्रोल करने वालों को परिणीति चोपड़ा ने दिया करारा जवाब, कहा-'...उन्हें इग्नोर करती हूं'

बड़े कलाकार हो या छोटे, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोग अपनी राय जरूर रखते है। कई बार लोग ऐसा कुछ कह देते हैं कि जिससे एक्टर्स को सामने आकर करारा जवाब देना पड़ता है। हाल ही में फिल्म 'साइना' (Saina) के पोस्टर को लेकर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) काफी बुरी तरीके से ट्रोल हुई थी। लोग उनके एक्टिंग और बॉडी शेमिंग तक करने लग थे। अब उन लोगों को परिणीति चोपड़ा ने करारा जवाब दिया है।
फिल्म 'साइना' का पोस्टर सामने आने के बाद साइना नेहवाल (Saina Nehwal) को ये पोस्टर काफी पसंद आई थी। उन्होंने परिणीति को टैग करते हुए मिनी साइना' कहा था। लेकिन कुछ लोगों ने परिणीति चोपड़ा को देख कहा था कि इस फिल्म का नाम 'मोटू साइना' रखना चाहिए था। एक्टिंग को लेकर एक शख्स ने कहा 'पोस्टर में भी ओवरएक्टिंग कर रही है।'
ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए परिणीति चोपड़ा ने कहा,"मैं बहुत ही अलग तरीके से काम करती हूं. अगर मुझे लगते है कि आलोचना सही है, तो मैं इसे उचित तरीक से मानूंगी। अगर मुझे लगता है कि इसकी योग्यता नहीं है तो मैं इसे इग्नोर करती हूं"
आपको बता दें फिल्म 'साइना' 26 मार्च 2021 को थिएटर में रिलीज़ (Saina Release Date) होगी। फिल्म का निर्देशन अमोल गुप्ते ने और निर्माण भूषण कुमार ने किया है। इस फिल्म के अलावा परिणीति चोपड़ा 'फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रैन' में अहम् किरदार निभाएंगी।
यहां देखिये 'साइना' फिल्म का ट्रेलर-
अन्य खबरें:
- Saina: फिल्म 'साइना' का पोस्टर देख लोगों ने कहा, 'टाइटल मोटू साइना होना चाहिए', परिणीति चोपड़ा को किया ट्रोल
-
इन अभिनेत्रियों पर बनाया गया पावरी मिम्स, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
-
12 साल बाद ये अभिनेत्री बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक, जानें कौन है वो?
-
फिल्म 'Roohi' के प्रमोशन में व्यस्त है जहान्वी कपूर, ग्लैमरस लूक में ढाया कहर, देखिए फोटोज और वीडियो
-
रणबीर कपूर के बाद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली कोरोना पॉजिटिव, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग हुई रद्द
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|