अमिताभ को देखते ही ये अभिनेत्री भूल जाती थी डायलॉग, उन्होंने कहा-'सुनिए...'

जो कोई भी नया एक्टर फिल्म इंडसट्री में आता है, वह दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ एक फिल्म में काम करने की इच्छा जरूर रखता है। लेकिन एक समय ऐसा था जब अमिताभ के एंग्री यंग मैन के इमेज को देख काफी लोग उनसे डरा करते थे। बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा (Rekha) का कुछ यूं हाल हुआ करता था जब वह अमिताभ के साथ शूटिंग कर रही होती थी तब उन्हें देखते ही वह अपना डायलॉग भूल जाया करती थी।
रेखा ने खुद ये बात सिमी ग्रेवाल के फेमस शो ‘रांदेवू विद सिमी ग्रेवाल’ में बताया कि, उन्हें अमिताभ के साथ फिल्म ' दो अनजाने' में काम करने का मौका मिला था और वह तब बहुत नर्वस थी।
उन्होंने कहा 'दो अनजाने से पहले अमिताभ की फिल्म ‘दीवार’ रिलीज हुई थी और उसके बाद उनकी इमेज एक सुपरस्टार की बन गई थी। उन्होंने बताया ये इमेज उनके दिमाग पर हावी हो गई थी जिसके वजह से वह अपना डायलॉग भूल जाती थी। एक बार अमिताभ ने रेखा से कहा, ‘सुनिए... ज़रा डायलॉग याद कर लीजिए।
रेखा ने ये भी बताया कि अमिताभ अपना दर्द बयान नहीं होने देते थे। उन्होंने कहा वह कभी भी दर्द अपने चेहरे पर ज़ाहिर नहीं होने देते, यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है। चाहे उन्हें ‘घोड़े से गिरा दो, पहाड़ से गिरा दो, बर्फ में नंगे पांव जाओ, वह कभी दर्द ज़ाहिर नहीं होने देते थे’।
आपको बता दें रेखा और अमिताभ की जोड़ी ऑनस्क्रीन से ज्यादा ऑफस्क्रीन चर्चा में रहती थी। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आती थी। फिल्म 'दो अनजाने', 'आलाप', 'खून पसीना', 'गंगा की सौगंध', 'मुकद्दर का सिकंदर', मिस्टर नटवरलाल', 'सुहाग', 'राम बलराम', 'सिलसिला' जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है।
अन्य खबरें:
- दुल्हन बनी जान्हवी कपूर, अपनी दिलकश अदाओं से किया फैंस को घायल, देखिये फोटोज
-
अक्षय कुमार पर इस अभिनेत्री ने लगाए धोखा देने का आरोप, कहा-'उन्होंने 'टू टाइमिंग' की है'
-
'तू बुधवार पेठ की रां** है', इस कमेंट पर अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब, video
-
नागिन की तरह बलखाती दिखी नोरा फतेही, वीडियो देख आपकी भी बोलती हो जाएगी बंद, देखें वीडियो
-
कभी 96 किलो की थी सारा अली खान, ऐसे घटाया वजन, जानिए उनकी weight loss जर्नी