बॉलीवुड

#BoycottChehre: फिल्म चेहरे में रिया चक्रवर्ती को देख लोगों का फूटा गुस्सा, कहा-'सुशांत नहीं तो बॉलीवुड भी नहीं।'

Mamta Hatle
27 Aug 2021 10:57 AM GMT
#BoycottChehre: फिल्म चेहरे में रिया चक्रवर्ती को देख लोगों का फूटा गुस्सा, कहा-सुशांत नहीं तो बॉलीवुड भी नहीं।
x
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म 'चेहरे' (Chehre) को बॉयकॉट करने की सोशल मीडिया पर मांग की जा रही है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म 'चेहरे' (Chehre) को बॉयकॉट करने की सोशल मीडिया पर मांग की जा रही है। मांग इसलिए नहीं क्योंकि फिल्म में कुछ गलत सीन दिखाया हो या फिर किसी जाती-धर्म के लोगों के भावना को ठेस पहुंचाई हो, फिल्म बॉयकॉट करने की मांग इसलिए हो रही क्योंकि इस फिल्म में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) है।

फिल्म में रिया को देख लोगों का गुस्सा फुट रहा हैं। ट्विटर पर लोग फिल्म चेहरा को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। एक यूजर ने लिखा है, 'सुशांत नहीं तो बॉलीवुड भी नहीं।' ऐसे भी ट्वीट वायरल हो रहे है जिसमें लिखा है, 'हम फिल्म चेहरे को बॉयकॉट कर रहे है, क्या आपने किया?

यहां देखिये कुछ ऐसे ट्वीट जो #BoycottChehre का इस्तेमाल कर वायरल कर रहे हैं-


रूमी जाफरी चेहरे द्वारा निर्देशित फिल्म चेहरे में क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धांत कपूर, अन्नू कपूर, धृतिमान चटर्जी और रघुबीर यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

यहां देखिये जनप्रहार का लेटेस्ट वीडियो:-

Next Story