अपने चाचा के वजह से करिश्मा कपूर नहीं बन पाई फिल्म 'हिना' का हिस्सा? देखिये वीडियो

बोलीवड में कपूर खानदान का बड़ा योगदान रहा है। करीब 4 पीढ़ी बॉलीवुड में लगातार काम कर रही है। पृथ्वीराज कपूर के बाद राज कपूर, उनके बाद ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजिव कपूर और अब रणबीर कपूर, करिश्मा और करीना कपूर फिल्मों में काम कर रही है।
ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म 'हीना' के शूटिंग के दौरान करिश्मा कपूर अपनी पहली 'प्रेम कैदी' से डेब्यू करने जा रही थी। करिश्मा का चाहती थी कि वह पिताजी की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करे लेकिन ऋषि कपूर लीड एक्टर होने के वजह से वह इस का हिस्सा नहीं बन पाई।
सोशल मीडिया पर करिश्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें वह अपने थ्रोबैक इंटरव्यू इस फिल्म के बारे में बात करती नजर आ रही है। करिश्मा इस वीडियो में बता रही है, ‘वह अपने पापा की फिल्म में काम करना चाहती थीं लेकिन दुर्भाग्य से इस फिल्म में मेरे चाचा हीरो थे। ऐसे में मैं उनके अपोजिट काम नहीं कर सकती थी।'
आपको बता दें फिल्म 'हिना की शूटिंग चल रही थी तभी राज कपूर का निधन हुआ था। पिता के देहांत के बाद रणधीर कपूर ने फिल्म की कमान सम्हाली और निर्देशन किया।
इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ अश्विनी भावे और जेबा बख्तियार लीड रोल निभाई थी।
वहीं करिश्मा भी 90 दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी है। उनकी जोड़ी गोविंदा के साथ काफी फेमस थी। करिश्मा ने 'कुली नंबर 1','जुड़वा', 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी सुपर हिट फिल्में दी हैं।
अन्य खबरें:
- अपनी 2 टूटी शादियों को लेकर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'पालक ने मुझे पिटते और घर में दुसरे औरतों को आते देखा है'
-
अक्षय, जैकलीन और नुसरत ने शुरू की 'राम सेतु' की शूटिंग, अलग लुक में दिखें अक्षय, देखें फोटोज
-
हाथ में जाम लिए उर्वशी रौतेला ने दिया गजब का पोज़, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
-
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की देसी लुक देख तारीफ करने पर हो जाओगे मजबूर, देखिये तस्वीर
-
करीना और सैफ ने होली पर आयोजित की पूल पार्टी, सारा अली खान हाथ में ड्रिंक लिए बिकिनी में हुई स्पॉट
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|