ऑरेंज साड़ी में कंगना दिखीं बेहद खूबसूरत, पॉश गाडी में ली थलेवि ट्रेलर लॉन्च में एंट्री

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लिए मंगलवार यानी 23 अप्रैल का दिन बहुत ख़ास रहा। कल उनका 34वां जन्मदिन था और इसके साथ ही उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थलेवि' का ट्रेलर लॉन्च भी हुआ। ट्रेलर दर्सकों को बहुत पसंद आया, वहीँ कंगना की खूब तारीफ भी हुई।
कंगना ने इस ख़ास इवेंट के लिए ऑरेंज कलर की साडी पहनी थी। वह इस साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
फिल्म के डायरेक्टर के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत आंसू छलक गए थे। वह इमोशनल हो गई और उन्होंने अपनी ज़िन्दगी में हो रहे विवादों के बारे में खुलकर बातचीत की।
कंगना ने पहले तो केक काटा उसके बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का निडरता से जवाब दिया। शिवसेना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'जो एक औरत को परेशान करता है उसे उसका फल जरूर मिलता है।
कंगना हर मुद्दे पर चाहे वह राजनीती हो या बॉलीवुड से जुडी, वो बेबाकी से अपनी राय देती है। कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनका हर एक ट्वीट बवाल मचा देता है।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने पॉश गाडी में एंट्री ली। उन्होंने बिल्कुल एक मंत्री की तरह पोज़ देते हुए एंट्री ली।
अन्य खबरें:
- जूही चावला और भाग्यश्री ने कंगना को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा- 'तुम आउटस्टैंडिंग...'
-
बॉलीवुड में ये अभिनेत्रियां दीपिका की है अच्छी दोस्त, साथ में करते हैं हर पार्टी में धमाल, देखिये फोटोज
-
डिलीवरी के सिर्फ 28 दिन बाद शूट पर लौटी करीना कपूर खान, शेयर की खूबसूरत तस्वीर
-
'थलाइवी' ट्रेलर लॉन्च के दौरान फुट-फुटकर रोने लगी कंगना रनौत, वीडियो हुआ वायरल, Video
-
कंगना रनौत ने ख़ास अंदाज में मनाया अपना 34वां जन्मदिन, फोटो हो रहे हैं वायरल, देखें तस्वीरें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|