जुहू में स्पॉट हुई इशिता दत्ता, रिद्धिमा पंडित और अंजनी धवन, देखिए उनकी खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेत्री इशिता दत्ता (Ishita Dutta), रिद्धिमा पंडित (Riddhima Pandit) और अंजनी धवन (Anjini Dhawan) मुंबई के जुहू इलाके में स्पॉट है थे। दोनों सिंपल और स्टाइलिश लुक में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे।
इशिता ने ब्लू कलर का ऑउटफिट पहना था, ब्लू क्रॉप टॉप और पैंट में इशिता बेहद खूबसूरत दिख रही है। इशिता काफी सिंपल लूक में नजर आई।
इशिता जुहू में शॉपिंग करने के लिए आई थी। उनके हाथ में एक काला बैग और दुसरे हाथ में बॉक्स देख सकते है।
अभिनेता वरुण धवन की भतीजी अंजनी धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। मंगलवार को अंजनी धवन को जुहू में स्पॉट किया गया।
वह पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी हॉट तस्वीरें सुर्खियां में रहती है। लेकिन यहां उनका ट्रेडिशनल और सिंपल लूक वाकई में वो बहुत सुंदर दिख रही है।
अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित भी सिंपल लूक में स्पॉट हुई। उन्होंने ग्रीन और ब्लू कलर का लॉन्ग ड्रेस पहना था। खुले बालों में वो सुंदर दिख रही थी।
अन्य खबरें:
- बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट की बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर मचा रहा हैं ग़दर, देखिये तस्वीरें
-
मालवी मल्होत्रा ने कंगना को कहा चल झूठी, कंगना vs उर्मिला और शिवसेना के विवाद पर एक और नया मोड़
-
ट्रोल करने वालों को परिणीति चोपड़ा ने दिया करारा जवाब, कहा-'...उन्हें इग्नोर करती हूं'
-
इन अभिनेत्रियों पर बनाया गया पावरी मिम्स, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट
-
12 साल बाद ये अभिनेत्री बॉलीवुड में कर रही हैं कमबैक, जानें कौन है वो?
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|