
Amala Paul हुईं ट्रोल! Dark Green शेड की बिकिनी में लगी जबरदस्त हॉट, यूं दिया करारा जवाब
साउथ सिनेमा इंडस्ट्री (South cinema industry) की फेमस अदाकारा अमाला पॉल (Amala Paul) इन दिनों इंटरनेट का तापमान गर्म किए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में समंदर किनारे काफी बोल्ड फोटोशूट (Bold Photoshoot) कराया है. इन तस्वीरों में अमाला बिकिनी लुक में काफी बोल्ड अंदाज में नजर आई हैं. लेकिन बिकिनी में तस्वीरें शेयर करना अमाला को भारी पड़ गया, वह ट्रोल (Amala Paul Trolled) हो गईं. जिसके बाद उन्होंने काफी तीखे अंदाज में जवाब दिया है.
बिकिनी शूट में लगीं हॉट (Amala Paul Hot Looks in Bikini Shoot)…
समंदर किनारे बोल्ड फोटोशूट में नजर आईं अमाला इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही है. उन्होंने यहां डार्क ग्रीन शेड की बिकिनी पहनी हुई है. इसके साथ वह एक मैचिंग स्टॉल लपेटे हुए हैं. अमाला पॉल की इन तस्वीरों की काफी तारीफ हुई, लेकिन कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. इससे अमाला को काफी गुस्सा आ गया.
यूं दिया करारा जवाब
एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई. उन्होंने करारा जवाब देते हुए लिखा कि वह अपनी जिंदगी वैसे ही जिएंगी जैसे वह चाहती हैं. उन्होंने लिखा, "सोशल मीडिया पर महिलाओं को निशाना बनाना बंद करो. एक महिला अपनी इच्छा और अपनी पसंद के अनुसार कपड़े पहनती है, एक लड़की की ड्रेसिंग सेंस को जज करने का अधिकार किसी को नहीं है."
बता दें कि एक्ट्रेस अमाला पॉल अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं. इस बार भी वह अपने इस फोटोशूट में हॉट अंदाज को लेकर ही चर्चाओं में आईं. अमाला को साउथ फिल्म 'अदाई' (Aadai) के लिए जाना जाता है. वह इस फिल्म से काफी हिट हुई.
ये भी पढ़ें:
मीरा ने सोनाली पाटिल का मजाक उड़ाया; कहा, वह कोल्हापुर की रहने वाली है इसलिए वह खुद को....
ऐश्वर्या की सबसे बड़ी 'दुश्मन' बनी ये एक्ट्रेस कभी थी आजीवन दोस्त, देखिए 'असहमति' की वजह...