'सभी ने मेरी एक्टिंग पर उंगली उठाई, लेकिन किसी ने फिल्में...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की बहन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों अपनी नई फिल्मों के वजह से काफी उत्साहित है। परिणीति हाल ही में फिल्म संदीप और पिंकी फरार (Sandeep Aur Pinky Faraar) में दिखी थी, फिल्म को क्रीटक्स की तरफ से अच्छा रिस्पांस मिला और दर्शकों को भी ये फिल्म काफी पसंद आई।
लेकिन परिणीति हमेशा से अपने एक्टिंग के वजह से सुन रहे तानों से परेशान है। एक्ट्रेस ने फ्लॉप करियर के बारे में खुलकर बातचीत की है। परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब आप में टैलेंट होता हैं, और आपको टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है तो एक्टर के लिए ये सबसे बड़ी सफलता की बात होती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने फिल्मीं करियर की शुरुवात की थी तब मेरी और मेरी एक्टिंग की लोग काफी तारीफ़ किया करते थे, लेकिन अचानक उनको मेरी एक्टिंग ख़राब लगने लगी। किसी ने उन फिल्मों पर सवाल नहीं उठाये के यार ये फिल्म उसके लिए ठीक नहीं थी।'
'मैं थक चुकी हूं ये सुनकर की मैं अच्छी एक्टिंग नहीं करती हूं या फिर मैंने अपना बेस्ट नहीं दिया हैं काम में। मैंने फिल्म अच्छा स्क्रिप्ट लेनास शुरू किया, संदीप और पिंकी फरार, द गर्ल ऑन द ट्रैन और साइना, परिणीति ने कहा।
आपको याद दिला दें, फिल्म साइना के पोस्टर और ट्रेलर आने के बाद परिणीति को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था।
अन्य खबरें:
- 18 साल की उम्र में रखा बॉलीवुड में कदम, ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद सलमान ने किया था लॉन्च, Photos
- अमिताभ बच्चन ने मुंबई में इतने करोड़ का ख़रीदा डुप्लेक्स अपार्टमेंट, पढ़िए पूरी डिटेल
- देव आनंद के फिल्मों से जुडी ऐसी बात जो शायद हो आपको पता हो, जानिए क्या हैं वह?
- किश्वर मर्चेंट ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा, कहा-'मुझे हीरो से साथ सोने के लिए...'
- अनुष्का शर्मा के भाई इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट, तस्वीरें देख रह जाओगे दंग