बॉलीवुड में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) फिलहाल फिल्मों से दूर है। उन्होंने 2004 में मर्डर फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के साथ काफी बोल्ड सीन दिया था। दर्शकों ने दोनों की केमेस्ट्री को खूब पसंद किया था। इस फिल्म के बाद Mallika Sherawat की छवि बोल्ड एक्ट्रेस की बन गई और इमरान को लोग सीरियल किसर के नाम ने जानने लगे।
मर्डर फिल्म के कई सालों बाद अब मल्लिका ने फिल्म से जुड़े कुछ खुलासे किए है। उन्होंने बताया कि मर्डर फिल्म के सेट के दौरान उनके और इमरान के बीच एक भूल हो गई थी, जिस वजह से दोनों ने कई सालों तक बात नहीं की थी।
बता दें कि Mallika Sherawat कुछ दिनों पहले मंदिरा बेदी के टॉक शो 'लव लाफ लिव शो' में पहुंची थी। वहीं, पर उन्होंने फिल्म मर्डर का किस्सा भी शेयर किया हैं, साथ ही एक्टर Emraan Hashmi और उनके बीच हुए उस पल का भी खुलासा किया है।
मल्लिका ने खुलासा करते हुए बताया मर्डर फिल्म के सेट के दौरान इमरान और उनके बीच झगड़ा हुआ था, ये सब शायद फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद हुआ। मल्लिका ने बताया कि हमारे बीच अनबन चल रही थी। जिस वजह से हमने कई सालों तक एक दूसरे से बात भी नहीं की।
मल्लिका ने आगे कहा कि ऐसे कई कलाकार है जो सेट पर आते ही कुर्सी पाना चाहते हैं। लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं किया बल्कि इन सब बातों को लेकर कई बार अपने को-स्टार्स से मेरी लड़ाई हो चुकी है। खैर हम दोनों उस वक्त काफी बचकाने थे, यह एक बचकानी भूल थी इसलिए ऐसा हुआ।
एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि अब मुझे उन चीजों के बारे में सोचकर हंसी आती है। उन्होंने कहा, इमरान हाशमी एक बेहतरीन को-स्टार और अच्छे इंसान हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो मल्लिका रजत कपूर के साथ 'आरके/आरकेवाई' में नजर आने वाली हैं। ये अमेरिका में रिलीज हो चुकी है। भारत में इसकी रिलीजिंग होनी बाकी है। वहीं, इमरान हाशमी बीते दिनों डिब्बुक हॉरर फिल्म में नजर आए थे और उनके पास अभी सलमान खान स्टारर टाइगर 3 भी पड़ी है।
ये भी पढें-
ब्रेकअप सेक्स करने वाली 'तारक मेहता' की बोल्ड बाला Aradhana Sharma ने शेयर की हॉट तस्वीरें