दिशा परमार ने लगाई राहुल के नाम की मेहंदी, तस्वीरें हो रही है वायरल

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और दिशा परमार (Disha Parmar) अपनी पर्सनल लाइफ के वजह से काफी सुर्खियों में है। याद दिल दें, शो के दौरान राहुल ने नेशनल टीवी पर दिशा को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था, और तुरंत दिशा ने भी हां कह दी थी।
शो के बाहर आने के बाद राहुल और दिशा साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट हुए। दोनों की जोड़ी पसंदीदा जोड़ियों में से एक है।
दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने हाल ही में कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है जो बहुत वायरल हो रहा है।
दिशा ने पिंक कलर का स्लीवलेस गाउन पहना है। वह इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिख रही है।
इस तस्वीर में आप दिशा के हाथों में राहुल के नाम की मेहंदी देख सकते है। दिशा ने अपने हाथों में 'R' लिखा है।
दिशा इस लाल लेहेंगे में भी बहुत खूबसूरत दिख रही है। इन तस्वीरों में दिशा का लुक किसी दुल्हन से कम नजर नहीं आ रहा है।
(Photo Credit: Disha Parmar Instagram)
अन्य खबरें:
- इस अभिनेत्री का हॉट लुक देख आपको आ जाएगा पसीना, फोटो देखते ही कहोगे-'WOW!'
-
कोरोना के वजह से सतीश कौशिक की बिगड़ी हालत, डॉक्टर की सलाह पर कोकिलाबेन अस्पताल में हुए भर्ती
-
एक फैन ने मांगी जहान्वी कपूर से किस, एक्ट्रेस ने चलाखी से दिया जवाब, देखिये फोटो
-
लाल ट्रैक शॉट्स और जैकेट में स्पॉट हुई जैक्लीन फर्नांडिस, तस्वीरें हो रही हैं वायरल, देखें फोटोज
-
हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप के घर घुसा अनजान शख्श, पी शराब और फिर लिया शॉवर
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|