'दिल तो पागल है' या 'हम आपके है कौन': माधुरी दीक्षित ने कहा-दोनों की अलग कहानी थी...

बॉलीवुड की धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने कई सुपरहिट हिंदी फिल्में कर चुकी है, इसमें 'दिल तो पागल है' और 'हम आपके है कौन' जैसी फिल्में शामिल है। फ़िलहाल वह डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane) को जज कर रही है।
एक इंटरव्यू के दौरान जब माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से 'दिल तो पागल है' और 'हम आपके है कौन' में से एक चुनने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब में कहा, 'ये दोनों फिल्मों की अलग कहानी है, दोनों फिल्में म्यूजिकल थी। दोनों फिल्मों में गाने बहुत अच्छे है। ये फिल्में पारिवारिक फिल्म लेकिन रोमांटिक भी है।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस फिल्म के को-स्टार, डायरेक्टर सभी ने शूटिंग करते वक़्त बहुत मस्ती की। दोनों फिल्मों में एक चुनना मेरे लिए बहुत कठिन है, मेरे लिए दोनों फिल्में एक जैसी है'।
उनसे आगे पूछा उनकी कौन सी फिल्म का रीमेक बनना चाहिए? ऑडियंस ने कहा, वजूद और आजा नचले। इसपर माधुरी दीक्षित ने कहा, 'पता है, एक और फिल्म थी, जिसकी कहानी बहुत अच्छी थी। उसका गाना बहुत पॉपुलर हुआ था, 'हमको आज कल इंतजार'। अलग ही कहानी थी उसकी, वो बन सकती है फिर से।'
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने डांस के लिए भी बहुत मशहूर हूं। डांस करते वक़्त उनकी अदाएं काफी कातिलाना होती है, उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से आप अपनी नजर भी हटा नहीं सकोगे।
अन्य खबरें:
- विश्वनाथन आनंद की बायोपिक में आमिर खान निभाएंगे अहम् किरदार
-
श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की हुई थी शादी, सिर्फ 3 साल चला ये रिश्ता?
-
जान्हवी कपूर ने बिकिनी पहने यूं समुद्र में बिखेरा जलवा, पानी में भी लग गई आग, देखें फोटोज
-
चंद्रशेखर वैद्य का 98 साल में निधन, फिल्म शराबी और डिस्को डांसर में निभा चुके हैं अहम् किरदार
-
जन्मदिन पर मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्या हैं पूरा मामला