बॉलीवुड

'दिल तो पागल है' या 'हम आपके है कौन': माधुरी दीक्षित ने कहा-दोनों की अलग कहानी थी...

Janprahar Desk
16 Jun 2021 4:00 PM GMT
दिल तो पागल है या हम आपके है कौन: माधुरी दीक्षित ने कहा-दोनों की अलग कहानी थी...
x
बॉलीवुड की धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने कई सुपरहिट हिंदी फिल्में कर चुकी है, इसमें 'दिल तो पागल है' और 'हम आपके है कौन' जैसी फिल्में शामिल है।

बॉलीवुड की धक् धक् गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने कई सुपरहिट हिंदी फिल्में कर चुकी है, इसमें 'दिल तो पागल है' और 'हम आपके है कौन' जैसी फिल्में शामिल है। फ़िलहाल वह डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' (Dance Deewane) को जज कर रही है।

एक इंटरव्यू के दौरान जब माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से 'दिल तो पागल है' और 'हम आपके है कौन' में से एक चुनने के लिए कहा तो उन्होंने जवाब में कहा, 'ये दोनों फिल्मों की अलग कहानी है, दोनों फिल्में म्यूजिकल थी। दोनों फिल्मों में गाने बहुत अच्छे है। ये फिल्में पारिवारिक फिल्म लेकिन रोमांटिक भी है।'

उन्होंने आगे कहा, 'इस फिल्म के को-स्टार, डायरेक्टर सभी ने शूटिंग करते वक़्त बहुत मस्ती की। दोनों फिल्मों में एक चुनना मेरे लिए बहुत कठिन है, मेरे लिए दोनों फिल्में एक जैसी है'।

उनसे आगे पूछा उनकी कौन सी फिल्म का रीमेक बनना चाहिए? ऑडियंस ने कहा, वजूद और आजा नचले। इसपर माधुरी दीक्षित ने कहा, 'पता है, एक और फिल्म थी, जिसकी कहानी बहुत अच्छी थी। उसका गाना बहुत पॉपुलर हुआ था, 'हमको आज कल इंतजार'। अलग ही कहानी थी उसकी, वो बन सकती है फिर से।'

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपने डांस के लिए भी बहुत मशहूर हूं। डांस करते वक़्त उनकी अदाएं काफी कातिलाना होती है, उनके चेहरे के एक्सप्रेशन से आप अपनी नजर भी हटा नहीं सकोगे।

अन्य खबरें:

Next Story