चंद्रशेखर वैद्य का 98 साल में निधन, फिल्म शराबी और डिस्को डांसर में निभा चुके हैं अहम् किरदार

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के महान कलाकार चंद्रशेखर वैद्य (Chandrashekhar Vaidya) लंबे समय से बीमार थे, और आज सुबह सात बजे घर पर ही उनका निधन हो गया है। चंद्रशेखर 98 साल के थे और उनकी आखरी इच्छा ही कि वह अंतिम वक्त में अपने परिवार वालों के साथ घर पर ही रहे।
चंद्रशेखर वैद्य के पोते विशाल शेखर ने इस बार की पुष्टि की है और एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि 'हाई फीवर की वजह से पिछले हफ्ते उन्हें जुहू के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था लेकिन फीवर ठीक हो जाने पर एक ही दिन में डिस्चार्ज करवा कर घर ले आया गया था। क्योंकि उनकी इच्छा थी कि अंतिम समय में अपने घर पर अपने परिजनों के साथ ही रहें। घर पर उनकी देखभाल के लिए सभी तरह की नर्सिंग व्यवस्था थी। आज दादा जी नींद में ही चल बसे।'
बता दें रामानंद सागर की पौराणिक कथा पर बनी ‘रामायण’ में भी आर्य सुमंत का रोल प्ले किया था। इसके अलावा वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके है, चंद्रशेखर ने 1953 में फिल्म ‘सुरंग’ से लीड रोल निभाया था। फिल्म ‘कवि’, ‘मस्ताना’, ‘काली टोपी’, ‘लाल रूमाल’, ‘स्ट्रीट’ सिंगर’ में भी लीड रोल में नजर आए।
अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी चंद्रशेखर वैद्य ने काम किया है। फिल्म शराबी’, ‘शक्ति’, ‘डिस्को डांसर’, ‘नमक हलाल’ और ‘हुकूमत’ में अहम् किरदार निभा चुके है। फिल्मों के अलावा उन्होंने टीवी के कई शोज में भी काम किया था।
अन्य खबरें:
- जन्मदिन पर मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्या हैं पूरा मामला
-
'मैं तुमसे प्यार करती हूं, क्योंकि तुम मेरे...' अंकिता लोखंडे का पोस्ट हुआ वायरल, लोगों ने कहीं ये बात!
-
पूजा भट्ट की तरह, महेश भट्ट ने छोटी लड़की आलिया भट्ट को किस किया, वह गुप्त तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी...
-
जैकलीन फर्नांडिस इस शख्स को कर रही हैं डेट, जल्द लेंगी बड़ा फैसला! पढ़िए पूरी खबर
-
ऐसी हुई थी सलीम-जावेद की पहली मुलाकात, अचानक आई दोस्ती में दरार, जानिए क्या थी वजह?