'छैय्या छैय्या' सॉन्ग पहले इन अभिनेत्रियों को दिया था ऑफर, इस गाने ने मलाइका की बदल दी किस्मत

90 दशक का पॉपुलर सॉन्ग 'छैय्या छैय्या' (Chaiyya Chaiyya) रिलीज़ होते ही तहलका मचा दिया था। यह गाना फिल्म 'दिल से' (Dil Se) का है। इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khaan) और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) अहम् किरदार में थे और मलाइका अरोरा (Malaika Arora) सिर्फ इस गाने में दिखी थी।
यह गाना ट्रैन के छत पर फिल्माया गया था। इस गाने में मलाइका जितनी हॉट और सेक्सी दिख रही थी, उतना ही उन्होंने अपने लटके और झटके से लोगों को दिवाना बना दिया था। इस गाने में मलाइका की खूब तारीफ हुई थी। आज भी जब भी मलाइका किसी भी इवेंट में जाती है तो यह गाना जरूर बजाया जाता है।
इस गाने का कोरिओग्राफ फराह खान ने किया था। उन्होंने गाने से जुड़े से काई रहस्मय बातों का खुलासा किया है। उन्होंने कहा हैं कि यह गाना पहले रेलवे स्टेशन पर शूट करने वाले थे लेकिन अनुमति नहीं मिलने के वजह से यह गाना ट्रैन पर छत पर शूट किया गया।
वहीँ फराह ने यह भी बताया हैं कि यह गाना पहले शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन को ऑफर किया था लेकिन उन्होंने ये गाना करने से मना कर दिया। बाद में यह गाना मलाइका को ऑफर हुई, उन्होंने झट से हां कह दी।
इस गाने ने मलाइका की किस्मत बदल दी। इस गाने के बाद मलाइका ने कई फिल्मों में आइटम नंबर सॉन्ग किए, और वह सुपरहिट भी हुए। वो कहावत हैं ना जिसके नसीब में जो लिखा हो उसे वो ही मिलता है। इस गाने के बाद मलाइका की नसीब चमक गई।
अन्य खबरें:
- Roohi Review: जहान्वी और राजकुमार की फिल्म 'रूही' देखने के बाद लोगों का रिएक्शन आया सामने, आप भी जानिए कैसी है फिल्म!
-
बिजी शेड्यूल होने के वजह से जहान्वी कपूर ने कार में कपडे बदल लिए, तस्वीरें हुई वायरल, देखिये तस्वीरें
-
2024 में फिर बनेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत ने ट्वीट कर दी ये जानकारी
-
वरुण धवन की भतीजी अंजनी और प्रनूतन बहल का ब्यूटीफुल लूक, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
-
37 साल की उम्र में भी इतनी बोल्ड और सेक्सी दिखती पूनम पांडे, देखिये उनकी हॉट तस्वीरें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|