बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने तलाकशुदा से रचाई शादी, बनी दूसरी या तीसरी पत्नी

अपने हुस्न ने करोड़ों को अपना दीवाने बना देने वाली ऐसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रीयों का दिल तलाकशुदा आदमियों पर आया है। आज के इस लिस्ट में कई बॉलीवुड अदाकारों के नाम शामिल है। अभी एक ताजा उदहारण है बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने वैभव रेखी से शादी की है। आपको बता दें वैभव अपने पहली पत्नी से तलाक ले चुके है और उनकी एक बेटी है। दीया ने पहला झटका अपनी शादी की खबर से दिया और ठीक दो महीने प्रेगनेंसी की खबर सुनाई। दीया ने बताया कि जब वे शादी करने का फैसला ले रहे है तभी उनको इस खुशखबरी का पता चला।
बॉलीवुड में और भी कई हसीनाएं है जिन्होंने एक्टर या प्रोड्यूसर संग सात फेरे ले चुकी है।
Kareena Kapoor Khan
सभी जानते हैं कि फिल्म के शूटिंग के दौरान सैफ अली खान को करीना कपूर खान से प्यार हो गया था। उन्होंने बिना वक़्त जाया किए करीना को प्रोपोज़ किया तुरंत शादी भी कर ली। सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह है जिनसे उन्होंने तलाक ले लिया है। और दोनों दो बच्चे है, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।
Shilpa Shetty Kundra
राज कुंद्रा और शिल्पा एक दोस्त के जरिये एक इवेंट/मीटिंग में मिले थे। शिल्पा को देखते ही राज को पहली नजर में प्यार हो गया था। कुछ रिपोर्ट की मानों तो कहते हैं कि राज ने अपनी पहली पत्नी को शिल्पा के लिए छोड़ दिया था। लेकिन कुछ भी हो दोनों अब साथ में ख़ुशी जीवन बिता रहे है।
Raveena Tandon
अक्षय कुमार के साथ अफेयर के चर्चे में आने के बाद, रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटरअनिल थडानी से शादी कर ली। रवीना अनिल की दूसरी पत्नी है। अनिल की पत्नी प्रोड्यूसर रोमू सिप्पी की बेटी नताशा सिप्पी थी।
Vidya Balan
बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस विद्या बालन ने 14 दिसंबर 2012 में UTV के हेड सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की। आपको बता दें विद्या सिद्धार्थ की तीसरी पत्नी है। पहली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त और टेलीविज़न प्रोड्यसर थी।
Rani Mukherjee
2014 की सबसे ज्यादा चर्चित शादियों में से एक थी रानी और आदित्य की शादी। दोनों की इटली में शादी करने की खबरें ज्यादा हैरान करने वाली थीं। आदित्य ने पहली पत्नी पायल खन्ना से अलग होने के बाद रानी से प्यार हो गया था। रानी आदित्य की दूसरी पत्नी है।
Karisma Kapoor
अभिषेक बच्चन के साथ असफल रिश्ते के बाद, करिश्मा की शादी की ख़बरों ने अचानक सभी को चौंका दिया। करिश्मा ने दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की, जिनकी शादी नंदिता महतानी से पहले हुई थी। लेकिन अब दोनों अलग हो चुके है। करिश्मा ने शादी टूटने की वजह बताया था कि संजय ने पैसों के लिए उससे शादी की थी।
अन्य खबरें:
- गजब के मूव्स करते करते नोरा ने बदले कपडे, एक्ट्रेस दिखीं ग्लैमरस लुक में, देखें video
-
सेट पर क्यों जया बच्चन ने जड़ दिया था रेखा को थप्पड़, क्या अमिताभ वजह थे, जानिए पूरी कहानी
-
शादीशुदा जिंदगी से खुश नहीं थी ये बॉलीवुड अभिनेत्री, दो मिसकैरेज और फिर लिया पति से तलाक
-
ट्रेडिशनल लुक में हिना खान दिखीं बहुत प्यारी, पिकॉक लहंगे के साथ नोज रिंग ने उनकी ख़ूबसूरती को और भी बढ़ा दिया
-
जब अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली बाहों में जकड़कर उठाया, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|