अक्षय कुमार ने नुसरत भरुचा का उड़ाया मजाक, फिर कहा 'सॉरी', तस्वीर हो रही हैं वायरल

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) इन दिनों अपनी अगामी 'फिल्म 'राम सेतु' के सूटिंग में व्यस्त है। आप सभी जानते होंगे की अक्षय कुमार को अपना काम समय अपर खतम करना पसंद है और फिर वह 'मी टाइम' एन्जॉय करते है।
अक्षय कुमार थोड़े मजाकिया स्वभाव के हैं और वह अपने को-स्टार के खिचाई करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटते है। हाल ही में उन्होंने नुसरत की एक तस्वीर शेयर कर उनके साथ थोड़ी मस्ती की और सॉरी कहा। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।
दरअसल इस तस्वीर में नुसरत दो बाद टिफ़िन के पास खड़ी है और स्माइल दे रही है। अक्षय कुमार ने ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की है। फोटो कैप्शन में अक्षय ने लिखा हैं कि 'कुछ इस तरह नुशरत भरूचा लंच बॉक्स के सेट पर आती हैं, ओह सॉरी मेरा मतलब है कि राम सेतु के सेट पर।'
ये पोस्ट में अक्षय कुमार ने जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) और नुसरत को भी टैग किया है। लोगों को यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है। इस तस्वीर पर लोग खूब कमेंट पर लाइक्स कर रहे है।
कुछ दिन पहले ही अक्षय, जैकलीन और नुसरत अयोध्या फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे है। मुंबई एयरपोर्ट पर नुसरत और जैक्लीन ट्रेडिशनल लुक में स्पॉट हुई। वहीँ अक्षय का लुक काफी कूल था।
अक्षय की वर्कफ्रंट की बात करे तो 'राम सेतु' के अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' और 'अतरंगी रे' में अहम् किरदार निभाते नजर आएंगे। सूर्यवंशी इसी साल 30 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सूर्यवंशी की रिलीज़ डेट फिर से बदल सकती है।
अन्य खबरें:
- नोरा फतेही का ऑल इन ब्लैक लुक हैं कमाल का, कर्व फिगर फ्लॉन्ट करते हुई स्पॉट, देखें तस्वीरें
-
3 अप्रैल तक एनसीबी की कस्टडी में एजाज खान, रिपोर्ट
-
अनन्या पांडे की कजिन अलाना लिव इन रहती हैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ, बोल्ड तस्वीरें आई सामने
-
कार्तिक आर्यन ने शेयर की कोरोना एक्सपीरियंस, कहा-'सब दिख रहा है लेकिन...'
-
दुल्हन बनने के बाद सारा बनी सिंड्रेला, कर रही हैं अपने राजकुमार की तलाश
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|