
अजय देवगन की एक्ट्रेस ने शादी के बाद शेयर की रोमांटिक तस्वीर, देखिये फोटोज

रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम रिटर्न' में अजय देवगन (Ajay Devgn) की दोस्त का किरदार निभाने वाली मराठी एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonalee Kulkarni) इन दिनों अपने पति के कुणाल केनो (Kunal Keno) के साथ अफ्रीका में हनीमून मना रही है।
सोनाली कुलकर्णी (Sonalee Kulkarni) सोशल मीडिया (Social media) पर काफी एक्टिव है, सोनाली ने अपने पति कुणाल के साथ इंस्टाग्राम (Sonalee Kulkarni Instagram) पर रोमांटिक तस्वीर (romantic photos) साझा की है। इस तस्वीर में सोनाली कुणाल को किस करती ही नजर आ रही है। फोटो के बैकग्राउंड में खूबसूरत व्यू भी दिख रहा है, वहां का माहौल बहुत रोमांटिक दिख रहा है।
इस तस्वीर में सोनाली और कुणाल बीच किनारे पोज़ देते हुए नजर आये। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'सबसे पहले मुझे के सेल्फी लेने दो।' सोनाली की रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
सोनाली कुलकर्णी ने 7 मई, 2021 को दुबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट कुणाल से शादी की थी। लॉकडाउन के वजह से दोनों ने दुबई में शादी की थी। दोनों के परिवारवाले इंटरनेट के मदद से वीडियो कॉल के जरिये शादी में शामिल हुए थे।
इन तस्वीरों को देख लगता है सोनाली और कुणाल साथ में बेहद खुश है। दोनों की रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया ग़दर मचा रहा है।
(Pic Credit: Sonalee Kulkarni Instagram)
अन्य खबरें:
- सलमान को धोखा ऐश्वर्या या कटरीना ने ही नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा भी दिया है, वजह जानकर हो जाओगे हैरान
-
ट्रेन स्टेशन पर सीन शूट करने के लिए निर्माताओं को चुकानी पड़ती है इतनी रक्कम, आंकड़ा पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप..
-
शादी के बाद भी हॉट एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे अजय देवगन, फिर काजोल ने जो किया वो भयानक था...
-
आपको यह देखकर हैरानी होगी कि जिसे हम छोटा बड़ा एक्ट्रर समजते थे वह निकला बच्चन परिवार का दामाद!
-
'हम दिल दे चुके सनम' के 22 साल: संजय लीला भंसाली की टाइमलेस सिनेमैटिक फ़िल्म जिसने रचा इतिहास
