ड्रग केस में एक्टर एजाज खान एनसीबी के हिरासत में, पढ़े पूरी रिपोर्ट

ड्रग्स मामले में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक्टर एजाज खान (Eijaz Khan) को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें एजाज जैसे ही राजस्थान से मुंबई लौटे तुरंत एनसीबी ने उन्हें अपने हिरासत में ले लिया है। वही एनसीबी की टीम एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एजाज खान का नाम सामने आया है। कुछ पहले ही एनसीबी ने शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था और उसके पास से करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी।
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद ड्रग मामला सामने आया था। तभी से एनसीबी ने मुंबई में छानबीन बढ़ा दी है। ड्रग मामले में कई ड्रग पेडलर और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी गिरफ्तार हुए है।
रिया चक्रवर्ती, भारती सिंह और उनके पति हर्ष ड्रग मामले में गिरफ्तार भी हुए है। फ़िलहाल वे जमानत पर जेल से बाहर है।
एनसीबी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन रामपाल से भी ड्रग मामले में पूछताछ कर चुकी है। वहीँ कई सलेब्रिटी मैनेजर का भी ड्रग मामले में नाम सामने आ चूका है।
अन्य खबरें:
- अपने चाचा के वजह से करिश्मा कपूर नहीं बन पाई फिल्म 'हिना' का हिस्सा? देखिये वीडियो
-
अपनी 2 टूटी शादियों को लेकर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'पालक ने मुझे पिटते और घर में दुसरे औरतों को आते देखा है'
-
अक्षय, जैकलीन और नुसरत ने शुरू की 'राम सेतु' की शूटिंग, अलग लुक में दिखें अक्षय, देखें फोटोज
-
हाथ में जाम लिए उर्वशी रौतेला ने दिया गजब का पोज़, तस्वीरें हो रही हैं वायरल
-
धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की देसी लुक देख तारीफ करने पर हो जाओगे मजबूर, देखिये तस्वीर
देश और दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेजको लाइक करे, हमे Twitterपर फॉलो करे, हमारेयूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिये|