
4 फिल्में जिन्हें Shah Rukh khan ने कर दिया था रिजेक्ट लेकिन Aamir Khan के करियर की साबित हुई सबसे बड़ी हिट

बॉलीवुड में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की गिनती टॉप स्टार्स में होती है। बॉलीवुड का 'किंग खान' बनने के लिए शाहरुख ने काफी मेहनत की है। शाहरुख ने एक से बढ़कर एक फिल्में की है जिसकी वजह से आज वो इस मुकाम पर पहुंचे है। लेकिन शाहरुख खान ने भी ऐसी कई फिल्मों का ठुकराया है जो बाद में ब्लॉक बस्टर हिट हुई है।
आज हम आपको ऐसी ही 4 फिल्मों कर बारे में बताएंगे, जिसे Shah Rukh Khan ने बिजी शेड्यूल होने के चलते ठुकरा दिया और उन्हीं फिल्मों ने आमिर खान (Aamir Khan) को स्टार बना दिया।
लगान
इस फिल्म ने Amir Khan को स्टार बना दिया, इस फिल्म को शुरुआत में Shah Rukh Khan ने रिजेक्ट कर दिया। फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने पहले यह फिल्म Amir Khan को ही ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया। इसके बाद फिल्ममेकर ने शाहरुख को अप्रोच किया। बताया जाता है कि शाहरुख ने यह फिल्म इस कारण रिजेक्ट कर दी क्योंकि उन्हें लगा कि यह चल नहीं पाएगी। इसके बाद आशुतोष ने वापस अमीर को इस फिल्म के लिए मनाया।
3 इडियट्स
प्रड्यूसर विधू विनोद चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले 3 इडियट्स अमीर खान को ही ऑफर की गई थी लेकिन Shah Rukh Khan ने फिल्म करने से मना कर दिया। इसके अलावा 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'फरारी की सवारी' भी शाहरुख खान को ऑफर की गई थी। शाहरुख के मना करने के बाद 3 इडियट्स के लिए Amir Khan को कास्ट किया गया और फरारी की सवारी के लिए शरमन जोशी चुने गए।
रंग दे बसंती
इस फिल्म में एयरफोर्स पायलट का रोल अमीर खान को ही ऑफर किया गया था, लेकिन Shah Rukh Khan ने माना कर दिया तो वह रोक आर माधवन को दिया गया। रिपोर्ट्स के कहना है कि शाहरुख खान इस फिल्म में सैकंड लीड प्ले नहीं करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी।
तलाश
तलाश एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी जो सुपरहिट साबित हुई थी। यह फिल्म भी Amir Khan से पहले Shah Rukh Khan को ही ऑफर की गई थी, लेकिन शाहरुख सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में काम करन को लेकर आश्वस्त नहीं थे इसलिए उन्होंने फिल्म करने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें-
इंटरनेट पर तहलका मचा रही जावेद जाफरी की बेटी, उस की बोल्ड फोटोज देखकर सारा और जाह्नवी भूल जाएंगे
साउथ की इस एक्ट्रेस से डायरेक्टर ने की ये डिमांड, पढ़कर दंग रह जाएंगे आप..
Neha Sharma ने एक बार फिर से इंटरनेट पर मचा दी सनसनी, शर्ट के पूरे बटन खोलकर दिए बोल्ड पोज
