बॉलीवुड

आमिर खान ने बताया उन्होंने सोशल मीडिया को क्यों कहा अलविदा, 'मैं अपनी धुनकी में रहता हूं'

Janprahar Desk
17 March 2021 12:03 PM GMT
आमिर खान ने बताया उन्होंने सोशल मीडिया को क्यों कहा अलविदा, मैं अपनी धुनकी में रहता हूं
x
आमिर ने अपने फैंस को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए सोशल मीडिया को अलविदा कहने का ऐलान किया। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने पर अपनी प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा, अब मैं अपने फैंस से सीधा संपर्क कर सकता हूं।

अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने 14 मार्च को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उसके ठीक एक दिन बाद आमिर ने अपने फैंस को जन्मदिन की बधाइयां देते हुए सोशल मीडिया को अलविदा कहने का ऐलान किया। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने पर अपनी प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा, अब मैं अपने फैंस से सीधा संपर्क कर सकता हूं।

जब पापाराजी ने आमिर खान से पूछा, आप सोशल मीडिया को अलविदा क्यों कह रहे है? जवाब में आमिर ने कहा, "आप लोग अपनी थेअरिस मत लगाइये। मैं अपनी धुनकी में रहता हूं। सोशल मीडिया पर हूं मैं! मुझे लगा की यार वैसे भी कुछ डालता नहीं हूं मैं।"

उन्होंने आगे कहा, "अलविदा नहीं, मैं तो इधर ही हूं, कहीं जा नहीं रहा हूं। इससे पहले भी तो कम्यूनिकेट करते ही थे। अभी इसमें मीडिया का रोल ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि अब मैं मीडिया के जरिये ही अपने ऑडियंस से बात कर पाऊंगा। आपको तो खुश होना चाहिए। मुझे आप पर पूरा भरोसा है।"

आमिर खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ग़दर मचा रहा है। लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे है। हाल ही में आमिर अपने बच्चों के साथ रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए थे। आमिर, जुनैद और ईरा लंच करने पहुंचे थे।

वर्कफ्रंट की बात करे तो आमिर खान हाल ही में 'कोई जाने ना' (Koi Jaane Na) का गाना 'हर फन मौला' में नजर आए थे। आमिर के साथ एली एवराम की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। यह गाना अभी भी यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है। इसके अलावा आमिर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में अहम् किरदार निभानेवाले है। उनके साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भी दिखेंगी।

अन्य खबरें:

Next Story